देहरादून (हि.डिस्कवर)।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज सुबह करीब 10:30 बजे जेपी नड्डा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत सरकार के मंत्रियों, विधायकों व प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता जेपी नड्डा के स्वागत के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे।
लगातार बारिश के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं में अध्यक्ष के स्वागत को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। दो दिवसीय दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कई बैठके लेंगे। दो दिन तक चलने वालीं इन बैठकों में 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा। सांगठनिक बैठकों के अलावा नड्डा ‘सैनिकों का सम्मान और सैनिकों से संवाद’ और ‘संतों का आशीर्वाद’ इन दो कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।
बहरहाल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह दौरा हाल ही में आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वागत में उमड़ी भीड़ को देखते हुए खास समझा जा रहा है व राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जेपी नड्डा जनता के मिजाज को भांपने के लिए आये हैं व उम्मीद की जा सकती है कि इस दौरान व संगठन के पदाधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं से भी अलग से मुलाकात करेंगे।