Monday, January 19, 2026
Homeउत्तराखंडभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर गर्मजोशी...

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत

देहरादून (हि.डिस्कवर)।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज सुबह करीब 10:30 बजे जेपी नड्डा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत सरकार के मंत्रियों, विधायकों व प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता जेपी नड्डा के स्वागत के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे।

लगातार बारिश के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं में अध्यक्ष के स्वागत को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। दो दिवसीय दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कई बैठके लेंगे। दो दिन तक चलने वालीं इन बैठकों में 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा। सांगठनिक बैठकों के अलावा नड्डा ‘सैनिकों का सम्मान और सैनिकों से संवाद’ और ‘संतों का आशीर्वाद’ इन दो कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।

बहरहाल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह दौरा हाल ही में आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वागत में उमड़ी भीड़ को देखते हुए खास समझा जा रहा है व राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जेपी नड्डा जनता के मिजाज को भांपने के लिए आये हैं व उम्मीद की जा सकती है कि इस दौरान व संगठन के पदाधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं से भी अलग से मुलाकात करेंगे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES