देहरादून 01 अगस्त, 2021 (हि. डिस्कवर)
- सूचना विभाग में हुई अधिकारियों की पदोन्नति।
- के.एस. चौहान बने संयुक्त निदेशक।
- मनोज श्रीवास्तव एवं रवि विजारनियां की उप निदेशक पद पर हुई पदोन्नति।
सूचना विभाग में सयुंक्त सचिव राजेश कुमार की सेवानिवृत्ति से पूर्व ही यह कय्यासबाजी शुरू हो गयी थी कि अब संयुक्त सचिव के रूप में कौन उनकी कुर्सी सम्भालेगा। और आज जब विभाग ने सूची जारी कर उसमें केएस चौहान का नाम अंकित किया तो लगभग 85 प्रतिशत मीडियाकर्मियों की कय्यासबाजी सही निकली।
सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के 5 अधिकारियों को विभिन्न पदों पर पदोन्नति प्रदान की गई है। महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि विभाग में निर्धारित चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात के.एस.चौहान की संयुक्त निदेशक, मनोज श्रीवास्तव एवं रवि विजारनियॉ की उपनिदेशक तथा बद्री चंद तथा श्रीमती अर्चना की सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है।
जहां एक ओर सहायक निदेशक मनोज श्रीवास्तव व रवि बिजारनियां उप निदेशक पर पदोन्नत हुए वहीं सूचनाधिकारी पौड़ी बद्री चंद व श्रीमती अर्चना को सहायक निदेशक के रूप में पदोन्नति दी गयी है।