Thursday, January 22, 2026
Homeउत्तराखंडकोयले के ढेर में कांग्रेस को आखिर मिल ही गया 'हीरा'।

कोयले के ढेर में कांग्रेस को आखिर मिल ही गया ‘हीरा’।

● पहाड़ के एक साधारण युवा की संघर्ष दास्तां का प्रतीक है गणेश।
●दस रुपये में बिक जाते हैं नेता, इस नेता ने 25 करोड़ ठुकरा दिये।

(गुणानंद जखमोला)

2016 एक नेताजी कांग्रेस विधायक गणेश गोदियाल के घर आए। देख, तू मेरा खास सहयोगी है, बाकी 15 में बिक रहे हैं। ये 15 करोड़ रुपये हैं और टेबल पर रख दिये। कहा, ये रख ले, 10 करोड़ तेरे चैंबूर वाले एकाउंट में डलवा दूंगा। दल बदल ले। गणेश ठहरा आम पहाड़ी। न डिगा, न बिका। परिणाम, चार साल से गर्दिश में था। आईटी की रडार पर आया। 96 लाख की जुर्माना किया गया। छापे पड़े और परेशान किया गया। जांच में कुछ नहीं निकला। अब जब कांग्रेस मर रही है तो तब उसे गणेश की याद आई। गणेश को अब प्रदेश की कमान सौंपी गयी है। देर आयद, दुरस्त आयद।

गणेश ने पलायन का यातना सही। गांव की पगडंडी से महानगरों की गलियों की खाक छानी। कहते हैं कि मायानगरी किसी का भाग बदल देती है सो गणेश के साथ भी यही हुआ। जीवन यापन की तलाश में मुंबई पहुंचा गणेश चैंबूर इलाके में सड़क किनारे केले बेचने लगा। कुछ पैसे कमाए तो गांव में दूध की डेयरी खोल दी। जीवन संघर्ष में किस्मत ने साथ दिया और लोकप्रियता मिली तो जनता ने नेता बना दिया। विधायक बनाया। एक संघर्षशील और ईमानदार नेता को कांग्रेस में तवज्जो मिली। यह बड़ी बात है। अब देखना है कि जलकुकड़े नेता उसे काम भी करने देते हैं या नहीं।

नोट:एक इंटरव्यू में गणेश गोदियाल से बातचीत पर आधारित।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES