देहरादून (हि. डिस्कवर)
मुख्यमंत्री धामी ने आईएएस अधिकारियों के तबादले कर बड़ी खलबली मचा दी है। सबसे पहले मुख्य सचिव ओम प्रकाश को हटाकर उन्होंने अपने इरादे जाहिर कर दिये थे लेकिन अब वह हुआ जिसकी सभी कम ही उम्मीद कर रहे थे क्योंकि कहने सुनने में अब तक यही था कि कुछ अधिकारियों से उनके विभाग इसलिये छीनने में दिक्कत होती है क्योंकि उत्तर प्रदेश के एक बड़े नेता के पुत्र के फोन घनघना जाया करता था और बेचारे छोटे प्रदेश उत्तराखंड के नेतागण चाहकर भी इन अफसरों को उनके पद से हटा नहीं पाते थे।
लेकिन अब लगता है कि युवा मुख्यमंत्री धामी जरा दूसरे किस्म के मुख्यमंत्री हैं। या फिर उत्तर प्रदेश वाले बड़े नेता जी की पहुंच से भी बड़ी पहुँच के हैं वरना कुछ स्थानांतरण चाह कर भी नहीं हो पाते। इस बार जिस तरह 24 आईएएस के विभागों में फेरबदल के बाद तस्वीर सामने आई है उस से साफ जाहिर होता है कि आईएएस की बिहार लॉबी के महत्वपूर्ण विभागों में ज्यादा कटौती हुई है व दूसरी लॉबी अब फ्रंटफुट पर है।
आईएएस नितेश कुमार झा से गृह विभाग व श्रीमति राधिका झा से ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण विभागों का हटना इस बात का संकेत है कि मुख्यमंत्री हर विभाग पर गहन मंथन करके ही कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं। 13 जनपदों के जिलाधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट का सभी इंतजार कर रहे थे लेकिन मात्र जिलाधिकारी देहरादून बदले गए हैं और अभी अन्य अधिकारियों की दिल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं।
आईएएस अधिकारी रणवीर सिंह चौहान से देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी हटाकर आबकारी जैसा महत्वपूर्ण विभाग सौंपा गया है। साथ ही सूचना विभाग की जिम्मेदारी भी उन्हीं के पास रखकर उन्होंने रणवीर सिंह चौहान पर विश्वास जताया है।इसका कारण यह माना जा रहा है कि रणवीर सिंह चौहान ने सूचना महानिदेशक का कार्यभार सम्भालते ही प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के मीडियाकर्मियों से बेहतर तालुकात बनाये हैं व वह सूचना विभाग में पसन्द भी किये जा रहे हैं।
इन अधिकारियों के मिली ये जिम्मेदारियां:-