Friday, August 22, 2025
Homeउत्तराखंडमल्ला महल में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुँचे पर्यटन...

मल्ला महल में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुँचे पर्यटन मंत्री।

अल्मोड़ा (हि. डिस्कवर)।

प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अल्मोड़ा के मल्ला महल में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मल्ला में हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यों के बारे में जिलाधिकारी नितिन भदौरिया से जानकारी प्राप्त की और स्वयं निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के मल्ला महल का इतिहास काफी पुराना है। इसे हैरिटेज के रूप से संरक्षित कर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाया जा सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे उप जिला अधिकारी सीमा विश्वकर्मा सहित उपस्थित थे इसके बाद सतपाल महाराज एनआईसी में कैबिनेट बैठक में प्रतिभाग करने के लिए चले गए । इधर उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने यहां पहुंचे पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज से बातचीत की और उन्हें मल्ला महल में हो रहे निर्माण कार्य के संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES