Monday, July 14, 2025
Homeउत्तराखंड18 दिवंगत पत्रकार गण के आश्रितों हेतु मुख्यमंत्री ने 90 लाख रुपए...

18 दिवंगत पत्रकार गण के आश्रितों हेतु मुख्यमंत्री ने 90 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की।

देहरादून 03 जून, 2021 (हि. डिस्कवर)

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पत्रकार हित मे बड़ा निर्णय लेते हुए 18 दिवंगत पत्रकारगणों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इनमे से कुछ पत्रकारों की मृत्यु कोविड संक्रमण से हुई है। मुख्यमंत्री रावत ने यह निर्णय पत्रकार कल्याण कोष के अन्तर्गत आपदाग्रस्त पत्रकारों एवं उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु गठित समिति की संस्तुति पर लिया है। मुख्यमंत्री इस समिति के अध्यक्ष हैं। पत्रकार कल्याण कोष के गठन के उपरांत यह एक मुश्त सबसे बड़ी सहायता राशि 90 लाख रुपए है।

मुख्यमंत्री के इस फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए उत्तराखण्ड वेब मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज इष्टवाल ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बहुत सहृदयी व्यक्ति हैं, व उत्तराखण्ड के पत्रकार व उनके परिवार की आर्थिकी से भली भांति परिचित हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा बेवनार के माध्यम से पत्रकार हितों की बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जी से मिलकर उन्हें इस जानकारी से अवगत कराने हेतु एक प्रतिनिधि मंडल भेजने की सहमति बन रही थी लेकिन बाद में कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह तय किया गया कि यूनियन के अध्यक्ष को यह जिम्मेदारी सौंपी जाय।

उन्होंने बताया कि यूनियन के पदाधिकारियों में आलोक शर्मा महासचिव, कोषाध्यक्ष राकेश बिजल्वाण व अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने बेवनार के माध्यम से कोरोना संक्रमण से प्रदेश भर में हुई पत्रकारों की मौत पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से पत्रकार कल्याण कोष से उनके परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की गई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर इस सम्बंध में उन्हें जानकारी उपलब्ध करवाई व उन्होंने इसका संज्ञान लेते हुए आज मृतक पत्रकारों के परिजनों के लिए पत्रकार कल्याण कोष से 90 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर पूरे प्रदेश के पत्रकार हितों का ध्यान रखा है। हमारे संगठन के अलावा यह तय है कि पूरे प्रदेश भर के जितने भी पत्रकार संगठन हैं उन्होंने भी यह बात मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखी होगी। इसलिए मैं अपने संगठन के माध्यम मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने इस संक्रमण के दौर में उन परिवारों को मदद पहुंचाई है जिन्होंने अपने पुत्र, पत्नी, बेटा खोया है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकार हितों के प्रति सदैव सजग रही है। राज्य सरकार कोविड काल मे दिवंगत हुए पत्रकारगणों के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पत्रकार कल्याण कोष से 18 दिवंगत पत्रकारगणों के आश्रितों को पांच- पांच लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। महानिदेशक सूचना को निर्देश दिए गए है कि जिन मामलों में आवेदन प्राप्त नहीं है या अभिलेख पूर्ण नही है, उनको भी आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु सभी औपचारिकताएँ शीघ्र पूरी कर ली जाय।

महानिदेशक सूचना रणबीर सिंह चौहान ने बताया कि पत्रकार कल्याण कोष हेतु गठित समिति की बैठक विगत 01 जून 2021 को आहूत की गई थी, जिस पर आज मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। महानिदेशक ने बताया कि समिति के समक्ष राज्यभर से 18 प्रस्ताव आये थे, जिन्हें आर्थिक सहायता दिये जाने की संस्तुति समिति द्वारा की गई है। समिति के सम्मुख 08 प्रस्ताव ऐसे भी आये थे, जिनके अभिलेख पूर्ण नही पाये गये। इसके लिए सभी जिला सूचना अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अपूर्ण आवेदन पत्रों को पूर्ण करते हुए 15 दिनों में मुख्यालय को प्रेषित करे, ताकि अगली बैठक में आर्थिक सहायता दिये जाने पर विचार किया जा सके।

महानिदेशक सूचना ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर पत्रकारों के हित में कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इस बैठक में गैर सरकारी सदस्यगण भी उपस्थित थे, जिनकी सहमति से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
बैठक में गैर सरकारी सदस्य के रूप में पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधि श्रीमती बीना उपाध्याय, योगेश भट्ट, त्रिलोक चन्द्र भट्ट उपस्थित थे, जबकि रमेश पहाड़ी द्वारा वर्चुअल/दूरभाष के माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर अपर निदेशक डॉ. अनिल चन्दोला, उप निदेशक नितिन उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES