पौड़ी गढ़वाल (हि. डिस्कवर)
अभी रात्रि पहर भोर होने का इतंजार ही कर रही थी कि बरसात के बीच एक भयंकर गर्जना हुई और पौड़ी शहर से 7 किमी. आगे श्रीनगर रोड पर अमसेरा (झाली-माली) के नजदीक बादल फटा। विस्फोट के साथ पानी अपने साथ मिट्टी पत्थरों का सैलाब लेकर आगे बढ़ पड़ा
यह घटना सुबह लगभग 3:30 के आसपास की बताई जा रही है जब पौड़ी शहर से मात्र कुछ ही दूरी पर स्थित पौड़ी-श्रीनगर हाइवे पर बैंग्वाड़ी गांव के आमसेरा में बादल फटने से भारी मलबा आ गया। जिससे श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया। शुक्र है कि हादसे में जनहानि व पशुहानि की कोई घटना नहीं हुई। लेकिन मुख्य सड़क समेत बैंग्वाड़ी के आसपास मलबा भर गया है। इसमें तीन गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। रेस्क्यू टीमें सड़क खोलने के कार्य मे जुटी हैं।

बैंग्वाड़ी गांव को जाने वाला संपर्क भी क्षतिग्रस्त हो गया है। बादल फटने से खेतों को काफी नुकसान हुआ है। एसडीएम सदर सदर श्याम सिंह राणा ने बताया कि मलबे में दबे तीन मवेशियों को निकाल दिया गया है। मानव व पशु हानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि एक स्कूटी मलबे में दबी है जबकि एक कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। पौड़ी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर आए मलबे को हटाने का कार्य शुरु कर दिया गया है।
ग्राम प्रधान बैंग्वाड़ी मधु बहुगुणा खुगशाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सुबह पांच बजे ही घटना स्थल पर पहुंच थे। उन्होंने बताया कि यह घटना झालीमाली मन्दिर के करीब अमसेरा में हुई जहां पूर्व प्रधान पूर्व प्रधान अनुज ममगाईं की गौशाला व पास ही आवास है। उनकी कार क्षतिग्रस्त हुई व साथ ही गौशाला में मलवा भर गया था। ग्रामीण, पुलिस व राजस्व दल की तत्परता के कारण राहत व बचाव कार्य तेजी से शुरू हुए जिस कारण गौशाला में फंसे तीन मवेशियों की को सुरक्षित निकाला गया। इसके अलावा गांव के ही तीन लोगों की स्कूटी बहकर मलवे में दब गई है जिन्हें बाहर निकाला गया है।
ग्राम प्रधान मधु बहुगुणा खुगशाल ने कहा कि जिला प्रशासन व एसडीएम सदर सदर श्याम सिंह राणा की तत्परता की प्रशंसा करते हुए कहा कि राणा जी तब तक घटना स्थल में ही डटे रहे जब तक श्रीनगर पौड़ी हाइवे का मलवा पूरी तरह से हटाया नहीं गयी। दो मशीनों ने लगातार दो तीन घण्टे काम करके बाधित सड़क को के 09 बजे के आस पास खोल दिया है।उन्होंने बताया कि मौके पर पंजक सती, बिमलेश सती, अशोक खुगसाल, सुभाष खुगसाल समस्त ग्रामीणों और आस पास के ग्रामीणों, राजस्व प्रशासन पुलिस प्रशासन ने मुश्तैदी से कार्य किया ।

