पौड़ी गढ़वाल (हि. डिस्कवर)।
विगत दिन पौड़ी विकासखंड अंतर्गत पट्टी पैडुलस्यूँ के घोड़ीखाल- निसणी मोटर मार्ग डोभाल खोला डोबल्या गांव में चमकोट (चाकिसैण) की बोलेरो यू.के.12/0945 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 5 व्यक्ति सवार थे। विगत दिन के इस एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या एक थी जो आज जानकारी प्राप्त होने पर दो युवाओं के मारे जाने की पुष्टि हुई है। घटना स्थल पर चाचा व आज पौड़ी अस्पताल में भतीजा की मृत्यु हुई है।
मृतकों की पहचान हरि सिंह पुत्र दयाल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी किरसाल (चंगीन), पट्टी ढाईज्यूली तहसील चाकीसैण व जिला अस्पताल पौड़ी में राहुल पुत्र अमर सिंह 17 बर्ष निवासी किरसाल (चंगीन), पट्टी ढाईज्यूली तहसील चाकीसैण पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है, जबकि घायल दिलवर सिंह पुत्र नारायण सिंह, हिमांशु पुत्र श्याम सिंह, अनिल पुत्र दरबान सिंह, सभी लोग चंगीन किरसाल, पट्टी ढाईजुली थलीसैण का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।बताया जा रहा है कि हाल ही में इनकी रिश्तेदारी डोबल्या गांव में हुई है व ये लोग दुल्हन के साथ दोहरबाट आ रखे थे।