Friday, August 22, 2025
Homeउत्तराखंडराज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी ‘ईद-उल-फितर’ की बधाई व शुभकामनाएँ

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी ‘ईद-उल-फितर’ की बधाई व शुभकामनाएँ

देहरादून 13 मई, 2021(हि. डिस्कवर)

राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने ‘ईद-उल-फितर’ के मुबारक मौके पर राज्य के सभी नागरिकों खासकर मुस्लिम समुदाय को त्यौहार की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।


रमजान के पवित्र महीने के अन्त में आने वाले इस त्यौहार की पूर्व संध्या पर प्रेषित अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश में विभिन्न धर्म और समुदायों में मनाये जाने वाले त्यौहार हमें आपस में मिलजुल कर एक दूसरे की खुशियों को बांटने का अवसर प्रदान करते हैं। ‘ईद-उल-फितर’ का त्यौहार भी हम सबको प्यार-मुहब्बत, आपसी भाई-चारे तथा मदद की भावना का संदेश देता है। मुझे विश्वास है कि यह पर्व समाज में अमन-चैन और सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण कर समाज में समरसता और भाई-चारे की भावना को और मजबूत करेगा।
समाज के सभी सामर्थ्यवान लोगों से मेरी गुजारिश है कि खुशी के इस त्यौहार में निहित संदेश का सम्मान करते हुए कोविड-19 के संकट काल में दरियादिली से साधनहीन और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आकर त्यौहार की खुशियों और जश्न में इजाफा करें।

मुख्यमंत्री तीरथ ने दी शुभकामनाएं।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों, विशेषतौर पर राज्य के मुस्लिम नागरिकों को ईद-उल-फितर के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर आपसी भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही भाईचारे की भावना को भी बढ़ाता है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोविड के दृष्टिगत घर पर रहकर ही इबादत करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए त्यौहार को मनाने की अपील की है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES