Monday, February 3, 2025
Homeउत्तराखंडविधायक उमेश काऊ ने मंगवाए गुजरात से 200 ऑक्सीजन सिलेंडर। जनता बोली-...

विधायक उमेश काऊ ने मंगवाए गुजरात से 200 ऑक्सीजन सिलेंडर। जनता बोली- विधायक हो तो ऐसा।

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

देहरादून की रायपुर विधानसभा से विधायक उमेश शर्मा काऊ के काम करने का तरीका प्रभावित करता है।काश हर विधायक इनकी तरह 200-200 ऑक्सीजन सिलेंडर अपने-अपने क्षेत्र के कोविड सेंटर को दान करता….कुछ तो राहत मिलती..।

विधायक उमेश शर्मा काऊ ने 200 ऑक्सीजन सिलेंडर का ट्रक ऐसे हालात में देहरादून मंगवाया जब चारों ओर ऑक्सीजन की किल्लत हो रही थी। गुजरात के ऑक्सीजन प्लांट ने भी उतनी तेजी के साथ मानव जीवन रक्षा हेतु 48 घण्टे में ऑक्सीजन से लदा ट्रक देहरादून भिजवाकर दिल जीत लिया। ट्रक पहुंचते ही विधायक उमेश शर्मा काऊ ने ड्राइवर की पीठ थपथपाई।

ये सिलेंडर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने (मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा प्रदेश के 70 विधायकों लिए एक-एक करोड़ तक कोरोना काल में जान बचाने के हेतु जारी किए गए हैं।) अपनी व्यक्तिगत धनराशि से मंगवाए हैं, यह बात ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है।ज्यादा महत्त्वपूर्ण यह है कि उन्होंने यह महत्वपूर्ण निर्णय आपदा काल में बहुत ही कलकलवित समय मेें लिया है। अब इससे सैकड़ों लोगों की जान बच सकती है।

ये ऑक्सीजन सिलेंडर आते ही सीधे बांटे गये जिनमें 90 सिलेंडर दून मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आशुतोष सयाना को, 90 सिलेंडर कोविड केयर सेंटर रायपुर के सीएमएल आनन्द शुक्ल को सुपुर्द किये गए। 20 सिलेंडर मसूरी भेजे गए ताकि पूरी राजधानी क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की जान बचाई जा सके।

विधायक उमेश शर्मा काऊ के ऐसे प्रयास को हिमालयन डिस्कवर की पूरी टीम की ओर से सलूट।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES