देहरादून (हि. डिस्कवर)।
कोरोना काल को देखते हुए जहां एक ओर हेमकुंड साहिब यात्रा स्थगित कर दी गयी है, वहीं दूसरी ओर कल यानि वृहस्पतिवार को चारधाम यात्रा को लेकर महत्त्वपूर्ण निर्णय हो सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री इस सम्बंध में व्यापारियों व धर्मगुरुओं से मन्त्रणा करने के बाद कोई महत्त्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।
जिस तरह आज प्रदेश में कोरोना के 6 हजार से अधिक केस व सौ से अधिक मौतें हुई हैं उस सबको देखते हुए मुख्यमंत्री किसी भी तरह से कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं।
