देहरादून (हि. डिस्कवर)
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर विशेष मन्त्रणा की। इस दौरान काबीना मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धन सिंह रावत भी मौजूद थे।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री Tirath Singh Rawat जी से मिलना हुआ तथा उनसे इस महामारी में अपने समय के अनुभव साझा किए ताकि इस महामारी से कारगर तरीक़े से निपटने में मदद मिल सके।
हमारा एक ही लक्ष्य जनता की सेवा इसलिए इस संकट काल में देवतुल्य जनता के दर्द को समझते हुए मैंने यह निर्णय लिया है कि अपनी विधायक निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹01करोड़ की धनराशि दूँगा। मिलकर हमें कोरोना को हराना है।