Thursday, February 6, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राहत की ख़बर, राज्य के...

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राहत की ख़बर, राज्य के विभिन्न अस्पतालों से आज 1748 मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज, अब तक 1 लाख 10 हजार से अधिक मरीज हो चुके हैं स्वस्थ।

देहरादून (हि. डिस्कवर) ।

उत्तराखंड में रविवार को 1748 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिलाकर 110664 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

वहीं रविवार को एक दिन में 44 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जबकि 4368 और लोग संक्रमित मिले हैं। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 151801 पहुंच गई है।

वहीं, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 44 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इन मौतों को मिलाकर अब तक 2146 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को 1748 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिलाकर 110664 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

संक्रमित मामले तेजी से बढ़ने के कारण सक्रिय मामले 35864 पहुंच गए हैं। रविवार को देहरादून जिले में 1670, हरिद्वार में 1144, नैनीताल में 438, ऊधमसिंह नगर में 200, चंपावत में 100, पौड़ी में 390, उत्तरकाशी में 49, टिहरी में 110, अल्मोड़ा में 42, पिथौरागढ़ में 72, चमोली में 43, रुद्रप्रयाग में 64, बागेश्वर जिले में 46 संक्रमित मामले मिले हैं।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES