Saturday, September 13, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तरकाशी के पर्वत,बंगाण व गंगोत्री- यमुनोत्री धाम में हुई जमकर बर्फबारी। आम...

उत्तरकाशी के पर्वत,बंगाण व गंगोत्री- यमुनोत्री धाम में हुई जमकर बर्फबारी। आम जन हुआ अचंभित।

उत्तरकाशी 23,अप्रैल (चिरंजीव सेमवाल) ।

जनपद में पिछले 4 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है । शुक्रवार को भी ऊंचाई क्षेत्रों मे जमकर बर्फबारी ओर निचले क्षेत्रों मे मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा जिससे पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त रहा।

अप्रैल माह में इस बार पहाड़ों में मौसम का मिजाज कुछ अलग ही नजर आया है। अप्रैल माह पूरी बारिश और बर्फबारी में गुजरा तेज हवा और तेज बारिश ने अप्रैल में जनवरी और फरवरी जैसी ठंड लौटाई है। गंगोत्री- यमुनोत्री, हर्षिल, धराली, झाला, वही मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली, गीठ पट्टी सहित मोरी के दर्जनों गांव मे बर्फबारी हो रही है। वहीं दूसरी ओर पर्वत क्षेत्र में आराकोट के ऊपरी हिस्से चाइशील, भराडसर,  देवक़्यार, ओसला, खेडमी, देवजानी, केदार कांठा इत्यादि सत स्थानों में भी जमकर हुई बर्फबारी से से जिले मे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई ओर ठंड एक बार पुनः लौट कर आई है।
मैदानी इलाकों में जहां तापमान लगातार गिरता जा रहा है तो वही इन दिनों पहाड़ों में लगातार तापमान नीचे की ओर गिरता जा रहा है। उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जो लगभग 2 से ढाई हजार फिट की ऊंचाई पर है वहां सुबह शाम का तापमान
मैदानी इलाकों में जहां तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है तो वही इन दिनों पहाड़ों में लगातार तापमान नीचे की ओर गिरता जा रहा है चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जो लगभग 2 से ढाई हजार फिट की ऊंचाई पर है वहां सुबह शाम का तापमान -5 से -10 तक पहुंच रहा है गंगोत्री- यमुनोत्री धाम की बात करें तो यहां तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES