देहरादून (हि. डिस्कवर)।
यह मुख्यमंत्री की कार्ययोजना का नया तरीका कहें या फिर स्वास्थ्य महकमे में कुछ गड़बड़ी का अंदेशा! कहा नहीं जा सकता क्योंकि सचिवालय आते-आते बिन बताए उन्होंने अचानक अपनी फ्लीट को रायपुर स्टेडियम चलने का निर्देश दिया। बिना पूर्व सूचना के अचानक रायपुर कोविड सेंटर के लिए मुख्यमंत्री का यों निकलना अफसरों को हैरत में डाल गया।
मुख्यमंत्री के दस्ते का अचानक रायपुर स्टेडियम के कोविड सेंटर पहुंचने सम्वन्धी पूर्व सूचना लीक न हो, यही कारण हो सकता है कि मुखिया द्वारा बिना प्रोटोकॉल जारी किए यह छापेमारी की गई है। यहां मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा कोविड काल में स्वास्थ्य सम्बन्धी विभागों को चुस्त दुरुस्त करने या रहने की यह एक हिदायत भी लगती है ताकि अधिकारियों कर्मचारियो के बीच यह सन्देश जा सके, मुख्यमंत्री कभी भी कहीं भी औचक निरीक्षण पर जा सकते हैं।
बहरहाल खबर लिखे जाने तक मुख्यमंत्री कोविड सेंटर सम्बन्धी सभी व्यवस्थाएं जांच रहे हैं।