देहरादून (हि. डिस्कवर)
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ईमानदार और पारदर्शी शासन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सहायक निबंधक हरीशचंद्र खंडूरी को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सचिव सहकारिता द्वारा निलम्बित कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ने उधमसिंह नगर में कार्यरत सहायक निबंधक हरीश चंद्र खंडूरी की पत्रवाली की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसे बेहद गम्भीरता से लेते हुए सचिव सहकारिता को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए जिसके चलते सचिव सहकारिता मीनाक्षी सुंदरम ने निलम्बन के आदेश जारी किए हैं।

