Friday, August 22, 2025
Homeउत्तराखंडटिहरी झील रिंग रोड पर माउंटेन बाइकिंग रहा आकर्षण का केंद्र ।

टिहरी झील रिंग रोड पर माउंटेन बाइकिंग रहा आकर्षण का केंद्र ।

टिहरी (हि. डिस्कवर)।


टिहरी झील महोत्सव में माउंटेन बाइकिंग खास आकर्षण का केंद्र रहा.. 80 किलोमीटर की साइकिल रेस में 27 राइडर ने भाग लिया..
पहाड़ी पैडलर की टीम द्वारा पूरे 80 किलोमीटर के रूट का निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 एम्बुलेंस चिकित्सको की टीम और पुलिस विभाग द्वारा रेस के सफल संचालन के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।

पुरुष वर्ग में दीपक मेहता, मोहित ऊभान, हर्षित जोशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान रहा। वहीँ महिला वर्ग में अंजली भंडारी, शिवांगी राणा ने प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
तकनीकी कारण के चलते एक राइडर रेस पूरी नहीं कर पायी।
इसके पश्चात पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने विजेताओं को पुरस्कार दिए और पर्यटन अपर निदेशक ने पहाड़ी पैडकर की टीम के सभी सदस्यों का रेस के सफल संचालन के लिए आभार प्रकट किया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES