Wednesday, January 21, 2026
Homeउत्तराखंडकेंद्रीय मंत्री डॉ निशंक, आर के सिंह सांसद रावत व राज्यमंत्री डॉ...

केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक, आर के सिंह सांसद रावत व राज्यमंत्री डॉ धन सिंह पहुँचे तपोवन। लिया स्थिति का जायजा।

चमोली गढवाल (हि. डिस्कवर)
सरकारी आंकड़ों के आधार पर 18 लाशें बरामद व 202 लापता। ऋषिगंगा में आये फ्लड ने पूरी नीति घाटी को उत्तराखण्ड के विभिन्न इलाकों से जुदा कर दिया है जिससे सीमांत के दर्जनों गांवों से सम्पर्क टूट गया है ।


इस दौरान केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (शिक्षा मंत्री) डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह, क्षेत्रीय सांसद तीरथ सिंह रावत व उत्तराखण्ड सरकार के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत स्थिति का जायजा लेने तपोवन पहुंचे । इस दौरान सांसद तीरथ सिंह रावत व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत ने लाता गांव में राहत सामग्री बांटी है।
सामाजिक कार्यकर्ता उदित घिल्डियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लाता गाँव व आस पास के गांवों का सम्पर्क अन्य क्षेत्रों से बिल्कुल कट गया है जिससे ग्रामीणों में आवाजाही में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि लगभग एक हजार से अधिक परिवार इस क्षेत्र के प्रभावित हुए हैं, डॉ धन सिंह रावत ने ग्रामीणों से कहा है कि सरकार की तरफ से हर सम्भव बचाव व राहत की कार्यवाही की जाएगी। गांव में डॉक्टर्स की टीम पहुंच गई है व आपातकाल में यहीं से हैलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जाएगा।
उदित घिल्डियाल ने जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद तीरथ सिंह रावत व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने ग्रामीणों को हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया है।
ज्ञात हो कि समाचार लिखे जाने तक 18 लाशें बरामद हो गयी हैं व 202 लोगों के लापता होने की खबर है। जिसमें तपोवन ऋषित्व कम्पनी 121, ऋषि गंगा कम्पनी 46, ओम मेटल कम्पनी 21, एचसीसी 3, रैणीगांव 2, करछो 2, तपोवन गांव 2 लोग लापता हैं।
इस दौरान सचिव मुख्यमंत्री राधिका झा व एनटीपीसी सीएमडी गुरदीप सिंह मौजूद रहे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES