Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तराखंडख़ास ख़बर :- एमडीडीए से भी आगे निकला ये प्राधिकरण, किच्छा और...

ख़ास ख़बर :- एमडीडीए से भी आगे निकला ये प्राधिकरण, किच्छा और खटीमा में बस अड्डों के लिए टेंडर की तैयारी में।

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

उधमसिंहनगर विकास प्राधिकरण जल्द किच्छा और खटीमा क्षेत्र में बस अड्डों का निर्माण करने जा रहा है। प्राधिकरण की ओर से इन दोनों शहरों में बस अड्डा निर्माण के लिए प्राधिकरण अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया में जाने की तैयारी में है।


किच्छा एवं खटीमा में बस अड्डे के निर्माण हेतु उधमसिंहनगर विकास प्राधिकरण एवं उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा तैयार प्लान का आज शासन के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया। इस दौरान बताया गया कि इन दोनों के निर्माण के लिए कंसलटेंट का चयन भी कर लिया गया है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी ने बताया कि इन दोनों बस अड्डों के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से निशुल्क भूमि प्राधिकरण को हस्तांतरित की गई है। बताया कि दोनों के निर्माण पर लगभग 12 करोड़ का व्यय होगा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण एवं उत्तराखंड परिवहन निगम के संयुक्त प्रयासों से इन दोनों क्षेत्रों के जन-सामान्य को परिवहन संबंधित सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES