Friday, August 22, 2025
Homeउत्तराखंडसूचना निदेशालय के अधिकारियों ने शुक्ला के निधन पर गहरा दुःख ब्यक्त...

सूचना निदेशालय के अधिकारियों ने शुक्ला के निधन पर गहरा दुःख ब्यक्त कर श्रद्धांजलि दी।।

देहरादून (हि. डिस्कवर)
सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी श्री मदमहेश्वर प्रसाद शुक्ला के निधन पर सचिव सूचना दिलीप जावलकर, सूचना महानिदेशक डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट, अपर निदेशक सूचना डॉ अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक सूचना  राजेश कुमार, आशिष त्रिपाठी, उपनिदेशक के.एस. चौहान, नितिन उपाध्याय, सहायक निदेशक मनोज श्रीवास्तव, रवि बिजारनियां एवं विशेष कार्याधिकारी सूचना एम.पी. कैलखुरी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सूचना निदेशालय देहरादून के अधिकारियों  एवं कर्मचारियों ने श्री शुक्ला की आत्मा की शांति के लिए 02 मिनट का मौन रखा। मदमहेश्वर प्रसाद शुक्ला अतिरिक्त जिला सूचना कार्यालय उत्तरकाशी में कार्यरत थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES