Tuesday, January 20, 2026
Homeउत्तराखंडविश्व एड्स दिवस पर बालाजी सेवा संस्थान ने निकाली जनजागरूकता रैली। कोरोना...

विश्व एड्स दिवस पर बालाजी सेवा संस्थान ने निकाली जनजागरूकता रैली। कोरोना संक्रमण बचाव हेतु बाँटे मास्क।

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

बालाजी सेवा संस्थान द्वारा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में स्वास्थ्य जनजागरूकता कार्यक्रम व एड्स से बचाव सम्बन्धी विभिन्न जानकारियों के साथ एक रैली निकाली गई जो चंद्रबनी से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक निकाली गई।


संस्था के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अवधेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बालाजी सेवा संस्थान एड्स पर काफी समय से कार्य करती आ रही है। उनके कार्यकर्त्ता एड्स सम्बन्धी जानकारियों के माध्यम से लगातार जनता से जन संवाद करते रहते हैं व विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धी जन जागरूकता के माध्यम से सरकार द्वारा प्रेषित की जाने वाली समस्त जानकारियों से आम जन को जागरूक करते हैं।
वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर अजित जस्सर ने बताया कि विश्व एड्स दिवस पर उनकी संस्था द्वारा एड्स व कोरोना संक्रमण से बचाव की दी जानकारी दी गयी। इस दौरान संस्था के कार्यकर्ताओं ने जनजागरूकता अभियान के तहत लोगों को मास्क वितरण भी किया।
इस दौरान संस्था की काउंसलर चंद्रकांता, आउटरीच वर्कर्स गजेंद्र तिवारी, राजीव आईजीकर, नवीन , सरिता कंडवाल, दीपक सिंह, ओमेंद्र कुमार, पीर लीडर शिवानी वर्मा, अमिता डबराल, सुभाष पाल, अंशुल शर्मा, प्रद्युम्न नौटियाल, सृष्टि सकलानी इत्यादि ने एड्स जनजागरूकता रैली में शिरकत की।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES