Tuesday, January 20, 2026
Homeउत्तराखंडप्रीतम सिंह ही रहेंगे 2022 विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड कांग्रेस के कप्तान...

प्रीतम सिंह ही रहेंगे 2022 विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड कांग्रेस के कप्तान – धस्माना।

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में किसी प्रकार का ना तो परिवर्तन हो रहा है ना ही अभी पार्टी किसी को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट कर रही है । यह बात आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कही। उन्होंने कहा कि इस समय पार्टी संगठन का पूरा ध्यान जनता से जुड़े अहम मुद्दों बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ व्यापक जन संघर्ष करने पर है और इसी के तहत प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पूरे राज्य का व्यापक दौरा कर रहे हैं व स्वयं फ्रंट फुट पर राज्य भर के अलग अलग जिलों में संघठन के आन्दोलनस्तमक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं।

धस्माना ने कहा कि राज्य का हर वर्ग आज त्रिवेंद्र सरकार की युवा विरोधी किसान विरोधी छात्र विरोधी महिला विरोधी नीतियों से आक्रोशित है और सब की उम्मीद अब कांग्रेस से है इसलिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की पहली प्राथमिकता लोगों की उम्मीदों के अनुरूप जनता को भ्रष्ट त्रिवेंद्र सरकार से छुटकारा दिला कर राज्य में कांग्रेस सरकार बनवाना है । धस्माना ने कहा कि सरकार कांग्रेस की बने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यह भावना होनी चाहिए और मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसकी चिंता कांग्रेस हाई कमान पर छोड़ देनी चाहिए क्योंकि अभी से मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी बहस कर जनता में यह गलत संदेश जाता है कि सारी चिंता मुख्यमंत्री बनने की हो रही है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES