Sunday, July 13, 2025
Homeदेश-प्रदेशउत्तराखंड का नाम फ़िर किया दून की डॉ कंचन नेगी ने रोशन।

उत्तराखंड का नाम फ़िर किया दून की डॉ कंचन नेगी ने रोशन।

गुड़गांव/हरियाणा 28 नवम्बर, 2020 (हि. डिस्कवर)

इंटरनेशनल एजुकेशन सम्मिट 2020 में, एशिया पैसिफ़िक चेम्बर ओफ़ कॉमर्स, ग्लोबल एजुकेशन एंड रिसर्च अलाइन्स, एजुकेशन कौंसिल ऑफ इंडिया, सेन्टर फ़ॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट एवं सी. वी.यू द्वारा, देहरादून निवासी कंचन नेगी को उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय शिक्षा, विकास एवं मीडिया और जनसंचार में उत्कृष्ट कार्यो के लिए, “एशिया पेसिफ़िक एक्सीलेन्स अवार्ड  के साथ नवाज़ा गया और इसी कार्यक्रम में उन्हें  D.Litt की डिग्री भी प्राप्त हुई।

कार्यक्रम में डॉ.कंचन नेगी ने  motivating candidates for role & responsibility towards nation building  peace & harmony में प्रशिक्षण दिया जिसे सभी ने सराहा और इसके साथ -साथ  “आत्मनिर्भर भारत “ पर भी सभी का ज्ञानवर्धन किया. बता दें, डॉ.कंचन नेगी अन्तराष्ट्रीय ट्रेनर हैं, आपका बिजनेस सोल्यूशन्स  की प्रोपराइटर, उत्तराखंड हैरिटेज मीडिया की एडिटर- इन -चीफ एवं राष्ट्रीय स्तरीय एन.जी.ओ -सैन्गुइन वी केयर वेल्फ़ेयर सोसाइटी की संस्थापिका एवं अध्यक्षा हैं .उनका कहना है कि ज्ञान ही एक ऐसी पून्जी है जो हमेशा आपके साथ रहता है जो दूसरो के साथ बांटने से और अधिक बढ़ता है। वे मानती हैं कि राह संघर्ष की जो चलता है,वही संसार को बदलता है, जो दिन -रात मेहनत करता है, आखिर वही सूर्य बनकर निकलता है।

उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है कि गत 25 अक्टूबर को फ़िल्म अभिनेता गोविन्दा से डॉ कंचन नेगी को राष्ट्रीय पुरुस्कार मिला था..और इस बार फ़िर उन्होने पूरे एशिया पैसिफ़िक में अपना ही नही बल्कि पूरे उत्तराखंड के नाम का परचम लहराया है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES