Friday, August 22, 2025
Homeउत्तराखंड591 करोड़ की लागत वाले 7 निवेश प्रस्तावों वाली परियोजनाओं की स्वीकृति।

591 करोड़ की लागत वाले 7 निवेश प्रस्तावों वाली परियोजनाओं की स्वीकृति।

देहरादून 11 नवम्बर, 2020 (हि. डिस्कवर)

मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में उनके सचिवालय सभागार में उत्तराखण्ड उद्यम एकल खिड़की सुगमता एवं अनुज्ञापन अधिनियम-2012 के अंतर्गत राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में समिति द्वारा कुल 591 करोड़ की लागत वाले 7 निवेश प्रस्तावों वाली परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की। निवेश प्रस्तावों की स्वीकृति पाने वालों में बहल पेपर मिल्स लिमिटेड, होटल गोल्डन गेट, पीएसबी पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड, निचेफॉर्म लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड, क्रान्ति इंफ्रा पावर प्राइवेट लिमिटेड, किमाया हिमालयन बेवरेज एलएलपी जैसी फर्में मुख्य रूप से शामिल हैं।
बैठक में बोर्ड एंड फायर बोर्ड से जुड़ी मैसर्स ऊषा एल्यूमिनियम प्राइवेट लिमिटेड के सम्बन्ध में मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि ये फर्म भी वन विभाग के समन्वय से अगली बैठक में अपना प्रेजेन्टशन देगी। साथ ही उन्होंने इस प्रकरण को भी 15 दिन में निवेश प्रस्तावों में शामिल करने की कार्यवाही करने को कहा।
इस दौरान मुख्य सचिव ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये कि उद्योग स्थापन से सम्बन्धित निवेश प्रस्तावों पर सम्बन्धित विभाग तेजी दिखायें और इसमें आने वाले बाधाओं को समय रहते निस्तारित करते हुए उचित कार्यवाही करें।
इस दौरान बैठक में सचिव उद्योग सचिन कुर्वे, महानिदेशक उद्योग एस.ए. मुरूगेशन, प्रभारी सचिव राजस्व सुशील कुमार, उद्योग निदेशक सुधीर नौटियाल सहित सम्बन्धित विभागों और फर्मों के सदस्य उपस्थित थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES