Friday, August 22, 2025
Homeउत्तराखंडभाजपा इस बड़ी उपलब्धि के लिए कल प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में...

भाजपा इस बड़ी उपलब्धि के लिए कल प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में निकालेगी विजयी जुलूस।

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा के प्रत्याशी नरेश बंसल के निर्विरोध निर्वाचन और उन्हें प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद भाजपा द्वारा स्वागत जुलूस निकाला जाएगा और मार्ग में महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा ।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया के राज्यसभा के लिए उत्तराखंड से भाजपा उम्मीदवार नरेश बंसल का विरोध निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है । समस्त औपचारिकताएं पूरी किए जाने के बाद उन्हें 2 नवंबर को अपराहन 3:00 बजे निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि बंसल को निर्वाचन प्रमाण पत्र मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत में भव्य जुलूस निकालेंगे। जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ,प्रदेश पदाधिकारी, विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे ।उन्होंने बताया कि यह जुलूस विधानसभा से होता हुआ घंटाघर पहुंचेगा जहां डॉ. भीमराव अंबेडकर, सरदार पटेल और इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा।

इसी क्रम में प.दीनदयाल पार्क में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया जाएगा।इसके बाद जुलूस भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेगा । उन्होंने कहा कि श्री बंसल के निर्वाचन से उत्तराखंड में राज्यसभा की 3 सीटों में से अब दो पर भाजपा भाजपा के सांसद हो जाएंगे और राज्यसभा में भी भाजपा की शक्ति में वृद्धि और कांग्रेस की सदस्य संख्या में कमी होगी । यह भाजपा की एक और बड़ी उपलब्धि है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES