अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
गांधी जयन्ती के अवसर पर सचिवालय में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सचिवालय के अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा भी इस अवसर पर गांधी जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने गांधी जी को अहिंसा एवं शान्ति का सन्देश देने वाला महापुरूष बताया। उन्होंने कहा कि गांधी जी समाज में महिलाओं को उच्च सम्मान एवं शिक्षा देने के भी हिमायती रहे हैं। गांधी जी विवाह में दहेज दिये जाने के प्रबल विरोधी रहे। दहेज प्रथा को समाज पर कलंक बताते हुए उन्होंने दहेज की मांग करने वाले से विवाह न करने तक की बात कही थी।
अपर मुख्य सचिव श्रीमती रतूड़ी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन करते हुए उन्हें योग्य, ईमानदार एवं कर्मठ जन नेता बताया। जय जवान-जय किसान का नारा देकर उन्होंने देश की सुरक्षा में तैनात सैनिकों तथा अन्नदाता किसानों को सम्मान देने का संदेश दिया है। उन्होंने सभी से गांधी जी एवं शास्त्री जी के सिद्धान्तों का अनुसरण करने का आह्वान करते हुए कहा कि उनके सिद्धान्त आज भी प्रासंगिक हैं।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव आनन्द वर्धन, सचिव शैलेश बगोली, बी.एस मनराल, प्रभारी सचिव चन्द्रेश यादव, अपर सचिव विनोद कुमार सुमन के साथ ही अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.