पौड़ी 30 सितम्बर 2020 (हि. डिस्कवर)
जिला योजना के अंतर्गत निर्मित और आधुनिक सुविधाओं और संसाधनों से युक्त यह जिम स्टेट ऑफ द आर्ट के रूप में जिलाधिकारी धिराज गर्ब्याल ने यह नया व अत्याधुनिक जिम युवाओं के लिए समर्पित करने की नई पहल की है।
यह सचमुच किसी भी जनपद के लिये बेहद सुखद है कि वहां का प्रशासन जिला योजनाओं के लिए हुई वित्तीय स्वीकृतियों को देखते हुए जिले के हर वर्ग का ध्यान रखे। जिलाधिकारी धिराज गर्ब्याल पहले ऐसे जिलाधिकारी हैं जिन्होंने साहसिक पर्यटन, कृषि, होम स्टे और युवा हेल्थ फिटनेस के रूप में अब यह अत्याधुनिक जिम जिला योजना के अंतर्गत वित्तीय स्वीकृति के माध्यम से ज़िले को सौगात के रूप में दिया है।
धिराज गर्ब्याल पहले ऐसे जिलाधिकारी हैं जिनके कार्यकाल में ही उनके द्वारा विभिन्न स्वीकृत की गई योजनाएं धरातल पर दिखाई दे रही हैं। उन्होंने जनपद पौड़ी में पर्यटन, पशुपालन, कृषि, उद्यानीकरण, पर्यटन इत्यादि को धरातल में उतारकर पूरे जनपद के जनमानस के मध्य अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। खिर्सू में बासा का निर्माण करवाकर उसके संचालन की जिम्मेदारी वहीं की मातृशक्ति के हाथों सौंपकर कई घरों को स्वरोजगार से जोड़ने की अनूठी पहल की है।
अब जिला योजना के माध्यम पौड़ी के युवाओं को अत्याधुनिक जिम समर्पित करने की तैयारी चल रही है। साथ ही पौड़ी के कायाकल्प में ठंडी सड़क, माल रोड व कंडोलिया पार्क भी उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है।