सतपुली/देहरादून 28 सितम्बर 2020 (हि.डिस्कवर)
13 जिले 13 डेस्टिनेशन के रूप में प्रदेश के पौड़ी जनपद में चिन्हित पर्यटन डेस्टिनेशन नयार घाटी सतपुली क्षेत्र में विगत दिन टेस्ट फ्लाईट करते समय दुर्घटना के शिकार हुए हासा के पायलट शुभांग शरण रतूड़ी ने जौलीग्रांट हॉस्पिटल से अपनी कुशल क्षेम का एक वीडिओ जारी किया है! वायरल वीडियो में उन्होंने उत्कंठ मन से प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि विश्व में इतनी जल्दी एयरलिफ्ट करने की ऐसी कम ही खबरें होती हैं! उन्होंने कहा कि साहसिक पर्यटन में ऐसी छोटी-मोटी घटनाएँ होती ही रहती हैं लेकिन बेवजह इस घटना को तूल सोशल साइट्स पर या फिर अखबारों में तूल देना निरर्थक है क्योंकि इससे प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में साहसिक पर्यटन को मिल रही उंचाइयां प्रभावित होंगी!
हासा के पायलट शुभांग शरण रतूड़ी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उन्हें एयरलिफ्ट करने का वीडियो वायरल करते हुए कहा कि जिस तत्परता के साथ उन्हें एयरलिफ्ट किया गया वह सचमुच अविस्मर्णीय है! उन्होंने कहा नयार घाटी में आज भी उनकी टीम द्वारा लगातार पैराग्लाइडिंग की टेस्ट फ्लाइट हुई और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा, क्योंकि यह किसी पर्यटन मेले के शुभारम्भ से जुडी गतिविधियाँ हैं!
क्या बोले हासा के अध्यक्ष शुभांग शरण रतूड़ी:-
दूरभाष पर बात करते हुए उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मैं इस बात से अभूत आहत हूँ कि अखबार व सोशल साईट पर इस घटना को बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर तूल दे रहे हैं, क्या हम ये नहीं चाहते कि हमारा जिला पौड़ी पर्यटन के क्षेत्र में एक मुकाम हासिल करे व यहाँ रोजगार के नए संसाधन सृजन हों! शुभांग बोले- यह घटनाएँ साहसिक पर्यटन का एक अंग हैं इसलिए इन्हें इसे ज्यादा तूल देकर हम बेवजह अपने लिए ही परेशानियां खड़ी कर रहे हैं! उन्होंने कहा कुछ दिनों बाद वे ठीक होकर फिर हम सबको नयार घाटी के उस सुंदर से वातावरण में पैराग्लाइडिंग करते नजर आयेंगे! उन्होंने कहा नयार घाटी का मिजाज पर्यटन की दृष्टि से बेहद अलग है क्योंकि यहाँ हवा में ठंडक है व लैंडिंग के समय गर्म हवा आपकी मसाज करती सी महसूस होती हैं!
उन्होंने जिलाधिकारी धिराज गर्ब्याल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे डीएम बमुश्किल किसी जिले को मिलते हैं जो कुर्सी में बैठे रहने से बेहत्तर फील्ड में काम करते ज्यादा दीखते हैं! उन्होंने कहा जितनी तेजी से 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन की तर्ज पर पौड़ी जनपद में काम हुआ है वह पर्यटन के क्षेत्र में अनुकरणीय है! उन्होंने जोर देकर कहा कि प्लीज इस घटना को सहज लेते हुए आगे बढिए क्योंकि साहसिक पर्यटन आपका बांहें फैलाए इन्तजार कर रहा है!