Friday, August 22, 2025
Homeउत्तराखंडप्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैण में 15 अगस्त को ध्वजारोहण करेंगे सीएम...

प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैण में 15 अगस्त को ध्वजारोहण करेंगे सीएम त्रिवेंद्र रावत।

देहरादून 14 अगस्त 2020 (हि.डिस्कवर)

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 73 वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रातः 8ः30 बजे मुख्यमंत्री आवास में झंडा रोहण करेंगे।
मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 9ः30 बजे भा.ज.पा. प्रदेश कार्यालय में तथा 10ः00 बजे पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में झंडा रोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री भराड़ीसैण (गैरसैंण) जायेंगे तथा पूर्वाह्न 11ः50 बजे विधानसभा भवन भराड़ीसैण में ध्वजारोहण कार्यक्रम तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं के शिलान्यास एवं वृक्षारोपण आदि कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। अपराह्न 1ः00 बजे कोविड केयर सेन्टर भराड़ीसैण का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम मुख्यमंत्री आवास भराड़ीसैण में करेंगे।
रविवार 16 अगस्त को मुख्यमंत्री प्रातः 8ः00 बजे ग्राम सारकोट, छानी-कोदियाबगड-दूधातोली पैदल मार्ग से पेशावर कांड के नायक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली जी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। ततपश्चात मुख्यमंत्री जनपद पिथौरागढ़ के आपदा प्रभावित क्षेत्र गलाती/कालिका/धारचूला/बरम का हवाई सर्वेक्षण कर बरम में आपदा प्रभावित राहत शिविरों का निरीक्षण करने के बाद वन विश्राम गृह पिथौरागढ़ में अपराह्न 5ः00 बजे पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रात्रि विश्राम पिथौरागढ़ में ही करेंगे। मुख्यमंत्री सोमवार को पूर्वाह्न 10ः00 बजे देहरादून वापस लौटेंगे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES