सतपुली/कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल) 28 जुलाई 2020 (हि. डिस्कवर)
एक कोरोना महामारी ऊपर से राजस्थान की गाड़ी लेकर प्रदेश की सीमा में दाखिल होकर बैरिकेट तोड़कर पहाड़ चढ़ना, ये इन शराब माफियाओं ने कहां की समझदारी दिखाई होगी। कोटद्वार बैरिकेट पर दो पुलिसकर्मियों को जख्मी कर पहाड़ का रुख करने वाले ये शराब तस्कर आखिर सतपुली जाकर पुलिस के हत्थे चढ़े।
एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी का नशे के विरुद्ध छेड़े अभियान को देखते हुए जो सघन अभियान पौड़ी जनपद में चलाया हुआ है शायद उसके बारे में गढ़वाल में अवैध शराब का व्यवसाय करने वालों को पता नहीं चला वरना वे यह नासमझी कभी नहीं करते कि राजस्थान नम्बर की ब्रेजा गाड़ी में 15 पेटी अर्थात 180 बोतल शराब लादकर शराब माफिया शमीर खान व रमीज गढ़वाल का रास्ता नहीं पकड़ते।
नजीबाबाद से तेज स्पीड में आती ब्रेजा को देखकर कोटद्वार कौड़िया चेक पोस्ट पर तैनात सब इंस्पेक्टर महेश पाल ने उन्हें चैकिंग के लिए जैसे ही हाथ दिया वैसे ही उन्होंने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। बैरिकैट तोड़ती गाड़ी ने पास खड़े सिपाही सिपाही चरण सिंह को चोटिल किया व तेजी से गाड़ी कोटद्वार शहर पार कर गयी। यह आश्चर्यचकित करने वाली बात है कि वायरलेस पर सम्बन्धित घटना का संदेश प्रसारित होने के बावजूद भी अपराधी कोतवाली कोटद्वार, दुगड्डा चैकपोस्ट, चौकी दुगड्डा, चैकपोस्ट गुमखाल लांघती फांदती सतपुली जा पहुंची।
सतपुली कोटद्वार रोड पर बैरिकेट में जैसे ही दूर से आती सफेद ब्रेजा दिखाई दी सिपाही शूरवीर सिंह ने बैरिकेट लगा दिया। ब्रेजा ड्राइवर ने गाड़ी बैरिकेट से टकरा दी व गाड़ी भगाने की कोशिश की लेकिन मुस्तैद खड़े पुलिस कर्मियों ने उन्हें लपककर पकड़ लिया। इस दौरान सिपाही शूरवीर सिंह जख्मी हो गए।
राजस्थान नम्बर की इस गाड़ी से पुलिस ने 15 पेटी अर्थात 180 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी कीमती लगभग 81 हजार बताई जा रही है बरामद की, साथ ही कार में बैठे शमीर पुत्र सुमीर खान, बजरंग धाम, शीतला मंदिर कालोनी, थाना सेक्टर -5, गुड़गांव (हरियाणा) व रमीज पुत्र सल्लामुद्दीन, तलारपुर, थाना शेखपुर अलवर राजस्थान को गिरफ्तार किया जिन पर थाना कोटद्वार में मु.अ.सं.200/2020 धारा 279/मु.अ.सं336/427 भादवि एवं थाना सतपुली में मु.अ.सं.05/2020 धारा 307/60 (1)72 आबकारी अधिनियम व 2/3 लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इन्हें पकड़ने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर कैलाश चन्द्र सेमवाल, सिपाही शूरवीर सिंह, सिपाही कुलदीप सिंह व सिपाही प्रकाश चन्द शामिल थे।