राजभवन देहरादून 20जून, 2020 (हि. डिस्कवर)
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं।
(फ़ाइल फोटो)
अपने संदेश में राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि योग एक प्राचीन परंपरा और आध्यात्मिक अनुशासन है, जिसमें तन, मन और प्रकृति के बीच एकात्म भाव स्थापित किया जाता है। योग न केवल तन-मन को स्वस्थ रखता है बल्कि मानव की सम्पूर्ण ऊर्जा को बनाये रखता है।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं लेकिन सभी लोग अपने-अपने घरों में योगाभ्यास करें। कई आॅनलाइन योग कार्यक्रम भी संचालित होंगे उसमे भी यथासंभव प्रतिभाग करें।
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड योगभूमि भी है। विश्व के कई देशों से लोग हमारे राज्य में योग का प्रशिक्षण लेने आते हैं। कोविड-19 महामारी के दौर में योग, प्राणायाम एवं आयुर्वेद का महत्व बढ़ गया है। योग, प्राणायाम व आयुष मानव की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायता करता है। योग हमें शारीरिक एवं मानसिक दोनो ही प्रकार से शक्ति प्रदान करता है। हमें आज फिर से योग को अपनाना तथा प्रोत्साहित करना होगा।
राज्यपाल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रातः काल राजभवन में ही अपने परिजनों के साथ योगाभ्यास करेंगी।