मुम्बई (हि. डिस्कवर)
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद मुम्बई फ़िल्म इंडस्ट्री के कई नामी गिरामी कलाकारों की प्रतिक्रिया को देखकर तो यही लगता है कि कुछ तो पर्दे के पीछे ऐसा हो रहा है मुम्बई इंडस्ट्री में जो बेहद काला सच है। और इस स्याह सच पर बेहद बेबाकी से सुप्रसिद्ध अभिनेत्री व फ़िल्म निर्देशक कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए फिल्म जगत व फ़िल्मी मीडिया जगत पर निशाना साधते हुए यहां तक कह दिया है कि सुशांत का प्रकरण आत्महत्या का नहीं बल्कि यह एक मर्डर था।
अपनी बात रखते समय कंगना बेहद गुस्से में गुस्से में प्रश्न उठाती हैं कि सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया क्योंकि भला स्टैमफोर्ड का स्कॉलर कैसे हल्के दिमाग का हो सकता है। वह कहती हैं कि सुशांत की फ़िल्म केदारनाथ, एम एस धोनी व छिछोरे जैसी फ़िल्म को कोई अवार्ड नहीं मिलता जबकि गली कुंवे जैसी फिल्मों को अवार्ड दिया जाता है।
कंगना रनौत बेहद गुस्से में कहती हैं कि मैं अपने डायरेक्शन में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हूँ उन्हें फ्लॉफ घोषित कर दिया जाता है। ऊपर से मेरे ऊपर 6 केस लाद दिए और फिर कहते हैं ऐसा वैसा मत कर देना। आखिर मुझे क्यों ये ऐसा बोल देते हैं कि मैं भी जैसे सुसाइड करने को तैयार हूँ।
कंगना इतने में ही चुप नहीं होती वह प्रश्न उठाती हैं कि इन्हीं लोगों ने सुशांत को बर्थलेस घोषित किया, उसे साइकोटिक, न्यूरोटिक व एडिक्टेड घोषित करने में जरा देर नहीं लगाई लेकिन संजय दत्त जैसे एडिक्टेड पर एक शब्द नहीं बोलते।
वह कहती हैं कि सुशांत सबसे रिक्वेस्ट करता है कि प्लीज मेरी फिल्में देखो वरना मुझे निकाल दिया जाएगा। आप खुद ही सुन लीजिए कि क्या बोली कंगना रनौत:-