देहरादून 13 जून 2020 (हि. डिस्कवर)
एक तरफ कोरोना महामारी, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग का मामला और तीसरी तरफ एक और आपदा के रूप में स्वास्थ्य निदेशालय के नेशनल हेल्थ मिशन कार्यालय में लगी शार्ट सर्किट से हाथ। यह सब सचमुच बेहद सोचनीय है ।
आज शनिवार छुट्टी का दिन होने के कारण इस आग का शार्ट सर्किट होकर लगना जहां लोगों के बीच एक प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई है।
ज्ञात हो कि नेशनल हेल्थ मिशन कार्यालय क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण दस्तावेज रहते हैं ऐसे में शार्ट सर्किट हो जाने से लगी आग से विभागीय फ़ाइलों के आग में जल जाने का भय है। छुट्टी का दिन होने के कारण त्वरित कार्यवाही व क्षति का आंकलन किया जाना कठिन है क्योंकि कल रविवार होने के कारण कार्यालय बन्द रहेंगे ऐसे में कितना नुकसान हुआ इसकी जानकारी जुटाने के लिए सोमवार तक इंतजार करना होगा।
बहरहाल आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई है जिसके कारण जल्दी ही आग पर काबू पाए जाने की संभावना जताई जा रही है।