Thursday, August 21, 2025
Homeउत्तराखंडस्वास्थ्य महानिदेशालय में लगी आग। फायर ब्रिगेड की गाड़ी गाड़ी बुझाने पहुंची।

स्वास्थ्य महानिदेशालय में लगी आग। फायर ब्रिगेड की गाड़ी गाड़ी बुझाने पहुंची।

देहरादून 13 जून 2020 (हि. डिस्कवर)

एक तरफ कोरोना महामारी, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग का मामला और तीसरी तरफ एक और आपदा के रूप में स्वास्थ्य निदेशालय के नेशनल हेल्थ मिशन कार्यालय में लगी शार्ट सर्किट से हाथ। यह सब सचमुच बेहद सोचनीय है । 

आज शनिवार छुट्टी का दिन होने के कारण इस आग का शार्ट सर्किट होकर लगना जहां लोगों के बीच एक प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई है।

ज्ञात हो कि नेशनल हेल्थ मिशन कार्यालय क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण दस्तावेज रहते हैं ऐसे में शार्ट सर्किट हो जाने से लगी आग से विभागीय फ़ाइलों के आग में जल जाने का भय है। छुट्टी का दिन होने के कारण त्वरित कार्यवाही व क्षति का आंकलन किया जाना कठिन है क्योंकि कल रविवार होने के कारण कार्यालय बन्द रहेंगे ऐसे में कितना नुकसान हुआ इसकी जानकारी जुटाने के लिए सोमवार तक इंतजार करना होगा। 

बहरहाल आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई है जिसके कारण जल्दी ही आग पर काबू पाए जाने की संभावना जताई जा रही है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES