(जगदम्बा प्रसाद मैठाणी)
जनपद चमोली के विकासखण्ड घाट की एक दुर्गम एवं सुदूर ग्राम पंचायत पेरी के उपगाँव पल्डिंगधार के ग्रामीण पिछले 28 दिनों से पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने से परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
क्षेत्र के ग्राम प्रधान कन्हैया आंगरी ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना द्वारा फेंके गये मलबे और पत्थरों से पल्डिंगधार गाँव की पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त हो गयी है। इस सम्बन्ध में उन्होंने विभागों से पेयजल लाईन को ठीक करने का आग्रह किया, लेकिन डेढ़ माह बीत जाने पर भी ठेकेदार और सम्बन्धित विभागों द्वारा पेयजल लाईन ठीक नहीं की जा रही है। जिससे महिलाओं और बुजुर्गों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गाँव के युवा सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह नेगी ने मुझे फोन पर सूचित किया कि पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने से बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को 3 किमी0 दूर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत के सामने एक बड़ी चुनौती क्वारेन्टाइन में रखे गये ग्रामीणों को पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ मवेशियों के लिए भी पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। गौरतलब यह है कि पल्डिंगधार रिज प्वाॅइंट का गाँव है। इस वजह से आसपास कोई प्राकृतिक जल स्रोत नहीं है।
घाट विकासखण्ड की इस दूरस्थ ग्रामसभा में 3 गाँव आते हैं। इस ग्राम सभा के पल्डिंगधार में 72 परिवार और कुल जनसंख्या लगभग 550 है। जबकि पूरी ग्रामसभा की जनसंख्या 1130 से अधिक है।