देहरादून 24 मई 2020 (हि. डिस्कवर)
कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब रुकती नहीं दिख रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 317 पहुंच गया है, रविवार शाम को जारी बुलेटिन के मुताबिक दोपहर के बाद राज्य में 19 संक्रमित लोग और मिले हैं। दिन के बुलेटिन के मुताबिक 54 मामले मिले थे अब रविवार को कुल 73 मामले सामने आए हैं।
ज्ञात हो कि प्रदेश में रविवार को सुबह 54 नए मामले सामने आए थे शाम को 19 नए पॉजिटिव केस आये और कुल आंकड़ा 298 पहुंच गया था। प्रदेश में अब तक 3 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की जान भी जा चुकी है। शाम को जारी 19 नए आंकड़ों में उधम सिंह नगर में सबसे ज़्यादा 8 मामले मिले हैं। चमोली में 5, देहरादून में 4 और बागेश्वर में 2 मामले मिले हैं। आज शाम को मिले 19 संक्रमित में से 17 लोग बाहर से आये हैं जबकि एक व्यक्ति लोकल है और एक व्यक्ति संक्रमित के संपर्क में रहकर संक्रमित हुआ है |
सूत्रों के अनुसार प्रदेश के सभी 13 जिलों को अब ऑरेंज जोन में रख लिया है। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि बाहर से आने वाले प्रवासियों पर निगाह रखी जाए ताकि कोई भी कोरेंटीन के नियमों को न तोड़े और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।