देहरादून 21 मई 2020 (हि. डिस्कवर)
16 आईएएस के विभागों में फेरबदल व ट्रांसफर के इस सिलसिले में सबसे शक्तिशाली सुपर पावर कहे जाने वाले अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश से अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग, अध्यक्ष ब्रिज, रोपवेज, टनल एंड अदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलोपमेन्ट कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड जैसे महत्वपूर्ण विभाग हटा दिए वही ये विभाग सचिव सूचना एवं वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी रमेश कुमार सुधांशु को देकर उनका कद बढ़ाया है।
दूसरे सचिव जिन्हें अपर मुख्य सचिव का खास समझा जाता रहा है, नितेश कुमार झा से स्वास्थ्य महकमे हटाकर उन्हें तीन महत्वपूर्ण विभाग जिनमें सिचाई, लघु सिंचाई व पेयजल शामिल है दे दिए है। जबकि चिकित्सा शिक्षा तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग वित्त सचिव अमित कुमार नेगी को दे दिया है व उनसे आपदा प्रबंधन नियोजन बाह्य सहायतित परियोजनाएं अर्थात ईएपी, युईएपीयू व डीआरपी हटा दी गयी हैं। यह भार शैलेश बगोली का बढ़ाकर उनसे आयुक्त परिवहन हटा दिया गया है।
सबसे अचंभित करने वाला फैसला रुद्रप्रयाग जनपद के लोगों के लिए है जिनके दिलों पर राज करने वाले उनके जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को डीएम रुद्रप्रयाग से हटाकर डीएम टिहरी की जिमेदारी के साथ निदेशक टिहरी बांध परियोजना का कार्यभार सौंपा गया है।
अन्य सम्बंधित स्थानांतरणों की लिस्ट इस प्रकार है:-