Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तराखंडफूलों से लकदक मेलगांव पोखड़ा..! मानो पहाड़ फिर से जी उठा हो।

फूलों से लकदक मेलगांव पोखड़ा..! मानो पहाड़ फिर से जी उठा हो।

पौड़ी गढ़वाल 19 मई 2020(हि. डिस्कवर)

चौंदकोट-तलाई क्षेत्र में आजकल फूलों से घाटी लकदक हो रखी है। कई स्थानीय लोग इस बात से आश्चर्यचकित भी हैं कि कोई हॉर्टिकल्चर विभाग भी सरकारी उपक्रम में है जो ऐसा काम करवा सकता है। कई लोग कहते हैं कि उन्हें पता है हॉर्टिकल्चर विभाग होता है लेकिन ये पता नहीं था कि वे जमीन पर इतना खूबसूरत काम भी करते हैं।

विकास खण्ड पोखड़ा के मेलगांव में विभाग ने पुष्प उद्योग के रूप में एक ट्रायल शुरू किया था प्रयोग इतना सफल रहा कि विभाग क्या ग्रामीणों के चेहरे तक उन फूलों की तरह खिल गए हैं। लेकिन लोग कन्फ्यूज हैं कि इतनी दूर से फूल कैसे शहरों तक पहुंचेगा और कैसे रोजगार के अवसर मिल पाएंगे।

जिलाधिकारी धिराज गर्ब्याल ने सोशल साइट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि फ़्लॉरिकल्चर एवम् हॉर्टिकल्चर में ही पहाड़ों का भविष्य है।इस वर्ष ग्राम्या एवम् हॉर्टिकल्चर विभाग के संयुक्त प्रयास से मेलगाँव, पोखरा में 85000 gladiolus और लिलियम के बल्ब लगाए गये। प्रयोग सफल रहा। पौडी के विकासखंडों को यहाँ की विशेषता के अनुसार फ़्लॉरिकल्चर एवम् हॉर्टिकल्चर के हब के रूप में विकसित किया जा रहा है ।

वहीं ग्रामीण क्षेत्र में जिलाधिकारी की लोकप्रियता ऐसी है कि ग्रामीण कह उठते हैं कि उन्होंने पहला डीएम ऐसा देखा जो कागजों में कम व धरातल पर ज्यादा काम करता दिखाई दे रहा है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES