पौड़ी गढ़वाल 19 मई 2020(हि. डिस्कवर)
चौंदकोट-तलाई क्षेत्र में आजकल फूलों से घाटी लकदक हो रखी है। कई स्थानीय लोग इस बात से आश्चर्यचकित भी हैं कि कोई हॉर्टिकल्चर विभाग भी सरकारी उपक्रम में है जो ऐसा काम करवा सकता है। कई लोग कहते हैं कि उन्हें पता है हॉर्टिकल्चर विभाग होता है लेकिन ये पता नहीं था कि वे जमीन पर इतना खूबसूरत काम भी करते हैं।
विकास खण्ड पोखड़ा के मेलगांव में विभाग ने पुष्प उद्योग के रूप में एक ट्रायल शुरू किया था प्रयोग इतना सफल रहा कि विभाग क्या ग्रामीणों के चेहरे तक उन फूलों की तरह खिल गए हैं। लेकिन लोग कन्फ्यूज हैं कि इतनी दूर से फूल कैसे शहरों तक पहुंचेगा और कैसे रोजगार के अवसर मिल पाएंगे।
जिलाधिकारी धिराज गर्ब्याल ने सोशल साइट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि फ़्लॉरिकल्चर एवम् हॉर्टिकल्चर में ही पहाड़ों का भविष्य है।इस वर्ष ग्राम्या एवम् हॉर्टिकल्चर विभाग के संयुक्त प्रयास से मेलगाँव, पोखरा में 85000 gladiolus और लिलियम के बल्ब लगाए गये। प्रयोग सफल रहा। पौडी के विकासखंडों को यहाँ की विशेषता के अनुसार फ़्लॉरिकल्चर एवम् हॉर्टिकल्चर के हब के रूप में विकसित किया जा रहा है ।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में जिलाधिकारी की लोकप्रियता ऐसी है कि ग्रामीण कह उठते हैं कि उन्होंने पहला डीएम ऐसा देखा जो कागजों में कम व धरातल पर ज्यादा काम करता दिखाई दे रहा है।