Friday, August 22, 2025
Homeउत्तराखंडवन मंत्री ने अपने विधान सभा वार्डों में बांटी राशन।

वन मंत्री ने अपने विधान सभा वार्डों में बांटी राशन।

कोटद्वार 11 मई 2020 (हि. डिस्कवर)

कोरोना बिमारी जैसी वैश्विक संकट में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा हरक सिंह रावत द्वारा आज कोटद्वार विधानसभा के विभिन्न वार्डाें में व्यक्तिगत रूप से गरीब व असहाय लोगों को राशन सामग्री, फल, सब्जियां उपलब्ध कराई गयी।

साथ ही डॉ हरक सिंह रावत ने विभिन्न वार्डाें में कोरोना वाइरस से लडने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढाने वाली होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक औषधी भी वितरित की गयी।

डॉ हरक सिंह रावत द्वारा जनपद पौडी व कोटद्वार में सभी आवश्यक सेवाओं को सुचारू रखने, खाघान्न सामग्री पूर्ती एवं आवश्यक वस्तुओं की पूर्ण उपलब्धता रखने तथा सोशल डिस्टेंसिंगक का पालन करने हेतु समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये।

वन एवं पर्यावरण मंत्री डा हरक सिंह रावत ने कहा कि उनका प्रयास यही है कि कोटद्वार विधानसभा में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें।

उक्त राशन वितरण कार्यक्रम में भाबर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रमोहन जसोला, पाषर्द मनीष भट्ट, शैलेन्द्र डबराल,मण्डल महामंत्री राजेन्द्र विष्ट ,गौरब जोशो,आनन्द घिल्डियाल,नवल किशोर,प्रकाश टम्टा आदि मान्यगण उपस्थित रहें।

उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए पुनः कोटद्वारवासियों से निवेदन किया कि आप सब लोग अपने घरों पर रहें, सुरक्षित रहें।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES