Sunday, January 5, 2025
Homeउत्तराखंडलो जी, ये है विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा की कारिस्तानी।

लो जी, ये है विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा की कारिस्तानी।

(गुणानन्द जखमोला की कलम से)

कुंवर जपेंदर को अनुशासनहीनता का कारण बताओ नोटिस डिस्पैच भी नहीं हुआ और सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

– सोशल मीडिया में ही जवाब तलब भी हो गया, गजब हाल हैं भाजपा के।

जी हां, जब बात भाजपा की होती है तो इसमें चाल, चरित्र और चेहरे की बात होती है। पार्टी को अनुशासित कहा जाता है। लेकिन इस गजब की पार्टी का हाल यह है कि अनुशासनहीनता को लेकर कारण बताओ नोटिस नेता को डिस्पैच भी नहीं होता कि उसे सार्वजनिक कर दिया जाता है। ऐसा ही कुछ पार्टी के नेता कुंवर जपेंदर सिंह के साथ हुआ।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने पार्टी के नेता कुंवर जपेंदर को निजी स्कूलों की फीस वृद्धि मामले में मीडिया में विज्ञापन दिये जाने और हाईकोर्ट की शरण में जाने को अनुशासहीनता माना है और पार्टी संविधान की धारा 25 घ के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
मजेदार बात यह है कि नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर ही जबाव तलब भी हो गया है।

इस संबंध में मैंने कुलदीप कुमार से पूछा कि क्या यह लैटर डिस्पैच हो चुका है। उन्होंने कहा नहीं, आज छुट्टी थी तो कल डिस्पैच होगा। मैंने पूछा, क्या यह लीक हुआ है? उन्होंने जवाब दिया, नहीं। मैंने फिर पूछा कि जब डिस्पैच नहीं हुआ और लीक भी नहीं हुआ तो सोशल मीडिया पर कैसे पहुंचा? कुलदीप ने बताया कि पार्टी जब कोई पत्र जारी करती है तो रजिस्टर में चढ़ जाता है तो उसे आईटी सेल या मीडिया प्रभारी को दे दिया जाता है। यानि कुंवर जपेंदर को दी गई चिट्ठी लीक नहीं हुई। जबकि कुंवर जपेंदर सिंह का कहना है कि मुझे लेटर मिला ही नहीं।

यानि साफ है कि कुंवर जपेंदर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पार्टी इतनी उतावली हो गयी है कि लैटर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाता है। यदि इसे अनुशासन कहते हैं तो अनुशासनहीनता मेरी समझ से बाहर है।

गौरतलब है कि कुंवर जपेंदर निजी स्कूलों के खिलाफ तीन माह की फीस माफी का मुद्दे पर लड़ाई लड़ रहे हैं साथ ही उनका तर्क है कि राज्य में फीस एक्ट भी बने। भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के अनुसार उन्होंने शिक्षा मंत्री को सवालों के कठघरे में खड़ा किया, इसलिए इसे अनुशासनहीनता माना गया है। देखें, अब क्या होता है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES