(मनोज इष्टवाल)
पूरे उत्तराखंड प्रदेश के लिए यह खुशखबरी से बढ़कर ही कह सकते हैं क्योंकि अब तक प्रदेश में जितने भी कोरोना वायरस संक्रमित लोग थे वे सभी सकुशल हैं। यहां की आवोहवा में, डॉक्टर्स-नर्स सपोर्टिंग स्टाफ के सेवाभाव में जरूर ऐसा कुछ तो है जिससे कोई दुखद घटना सुनने को नहीं मिली।
आज की रिपोर्ट के अनुसार कुल 52 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 34 ठीक होकर अब तक घर जा चुके हैं व उम्मीद की जा रही है कि शीघ्र ही इसी स्पीड से स्वस्थ हुए तो पूरा उत्तराखंड 3 मई तक कोरोना मुक्त हो जाएगा।
ज्ञात हो कि उत्तराखंड में कुल 5,548 लोगों के कोरोना संक्रमण सम्बन्धी टेस्ट होने हैं जिनमें 5212 के टेस्ट हो चुके हैं व मात्र 248 लोगों के टेस्ट बाकी रह गए हैं! कुल मिलाकर सिर्फ 52 लोग ही कोरोना संक्रमित पाए गए!
18 कोरोना पॉजिटिव लोग जहां अपने स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे होंगे वहीँ डॉक्टर्स-नर्स व सम्बंधित स्टाफ के अब धुकधुकी बढ़ी होगी कि काश…सब सकुशल लौटें। और अगर ऐसा हुआ तो सचमुच यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। उम्मीद की जा सकती है कि आगामी तीन मई से पूर्व यह सब खुशख़बरी प्रदेश सरकार के माध्यम से सबको मिले बशर्ते इस दौरान कोई अन्य केस सामने न आये।