Sunday, July 13, 2025
Homeउत्तराखंडओवर रेट पर होगी कड़ी कार्रवाई: महाराज।

ओवर रेट पर होगी कड़ी कार्रवाई: महाराज।

सतपुली/पोखड़ा (गढ़वाल मंडल) 2 अप्रैल 2020 (हि. डिस्कवर)

पर्यटन मंत्री ने पोखड़ा में अधिकािरयों की बैठक ली।

क्षेत्रीय विधायक एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पोखड़ा में अधिकारियों की बैठक लेकर लाॅकडाउन के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी दुकानों की नियमित जांच और ओवर रेटिंग पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

ब्लाक सभागार पोखड़ा में आयोजित बैठक में पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा चौबट्टाखाल के सभी दूरस्थ गांवों तक खाद्यान्न, सब्जी, दूध आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करें। सभी राजस्व गांवों को राज्य सरकार द्वारा दी गई पांच हजार रुपए की धनराशि से गांव को सैनेटाईज करने, गांव पहुंचे प्रवासियों को अनिवार्य रुप से होम क्वारंटीन कर उनसे लगातार संपर्क रखने, सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करवाने, बाहरी मजदूरों एवं गैर राशनकार्ड धारकों को चिन्हित कर खाद्यान्न उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल मनीष कुमार, प्रमुख पोखड़ा प्रीति देवी, पर्यटन मंत्री के पीआरओ राय सिंह नेगी, चिकित्साधिकारी पोखड़ा कुलदीप सिंह, विधायक प्रतिनिधि सोबन सिंह, सहायक खाद्यान्न निरीक्षक रविन्द्र कुमार एवं नीलम भास्कर आदि मौजूद थे।

कोरोना महामारी को लेकर बीरोंखाल क्षेत्र में जायजा।

चोबट्टाखाल के विधायक व केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बीरोंखाल के यूजर्स भवन मे में कोरोना बीमारी को लेकर बीरोंखाल के अंतर्गत प्रशासन की तैयारी का जायजा लिया ।

बैठक मे प्रशासन द्वारा की जा तैयारियों की जानकारी ली ओर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जनता को कोई समस्या नही होनी चाहिए वहीं जिलाधिकारी पोडी को फोन पर निर्देशित कि बीरोंखाल के लिए 500 क्विंटल गेहूं की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से कराई जाए वहीं उप जिलाधिकारी रविन्द्र विष्ट व सब इंस्पेक्टर मनोज गैरोला को निर्देशित किया कि लाकडाउन का सख्ती से पालन करे तथा बीरोंखाल के अंतर्गत रह रहै 600 नेपाली व अन्य राज्य के मजदूरो के लिए राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए व कहा कि कोई भी मजदूर भूखा न रहे साथ ही बीरोंखाल के सभी गांवों मे सफाई कराने के निर्देश दिए प्रशासन को दिए।

सतपाल महाराज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल का निरीक्षण भी किया व कहा कि कोई भी समस्या होतो मुझे अवगत कराएं। व जनता से भी आहवाहन किया कि वे भी लोकडाउन के नियमों का पालन करते हुए कोरोना को हराने मे सहयोग करे। इस अवसर पर उनके साथ ब्लाक प्रमुख राजेश कंडारी, मंडल अध्यक्ष यशपाल गोरला, महामंत्री मुकेश पोखरियाल, प्रधान संध के अध्यक्ष ओमपाल बिष्ट, लोक सम्पर्क अधिकारी रायसिंह नेगी, मैत्री प्रकाश, राधा कंडारी आदि उपस्थित थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES