Sunday, July 13, 2025
Homeउत्तराखंडनिजामुद्दीन मरकत में तबलीक हेतु जनपद के रानीखेत से 04 व्यक्तियों द्वारा...

निजामुद्दीन मरकत में तबलीक हेतु जनपद के रानीखेत से 04 व्यक्तियों द्वारा किया गया प्रतिभाग! 14 दिन के लिए भेजे गये कोरेनटाइन में !

अल्मोड़ा  31 मार्च, 2020 (हि. डिस्कवर) 

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि विगत 14 मार्च, 2020 को निजामुद्दीन मरकत नई दिल्ली में तबलीक हेतु जनपद के रानीखेत से 04 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी चार व्यक्तियों को 14 दिन हेतु होम क्वारेनटीन किया गया जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त सभी व्यक्तियों में कोरोना से सम्बन्धित कोई लक्षण नहीं पाये गये।

सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें सभी व्यक्तिय स्वस्थ पाये गये सभी को ऐहतियातन टीआरएच रानीखेत में 14 दिन के संस्थागत क्वारेनटीन किया गया है।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया समस्त उप जिला अधिकारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण सन्निर्माण श्रमिकों/व्यक्तियों को खाद्यान्न एवं आवष्यक वस्तुएं उपलब्ध कराऐ जाने हेतु निर्देषित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि ऐसे सन्निर्माण श्रमिक/व्यक्ति जो कि पंजीकृत कांट्ररेक्टर के अधीन कार्य कर रहे है उन्हें भोजन, आवास आदि समस्त सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित कान्ट्रेक्टर जिम्मेदार होगें। जिला अधिकारी ने समस्त उप जिला अधिकारियों को उनकी तहसील के अन्तर्गत ऐसे श्रमिकों/व्यक्तियों को जो पंजीकृत कान्ट्रेक्टर के अधीन कार्य कर रहे हो उन्हें भोजन आवास उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धित कान्ट्रेक्टर के साथ बैठक कर श्रमिकों को सुविधाऐं उपलब्ध कराने हेतु आवष्यक निर्देष दिये हैं।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के क्रम में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत सामाजिक दूरी बनाए रखने व दुकानों में साफ-सफाई सुनिश्चित किये जाने हेतु उप जिला अधिकारी सदर सीमा विष्वकर्मा ने शहर में निरीक्षण कर व्यापारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को सैनेटाईजैशन की उचित व्यवस्था व सामाजिक दूरी की व्यवस्था बनाने के लिए आवष्यक दिषा निर्देष दिये। उप जिला अधिकारी ने बाजार में अनावष्यक रूप से खुली दुकानों को भी बन्द करने की कार्यवाही की गयी। इस दौरान उनके साथ कोतवाल अरूण कुमार वर्मा, तहसीलदार संजय कुमार के अलावा राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

वहीँ दूसरी ओर पूर्व विधायक श्री मनोज तिवारी ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुय आर्थिक मदद के रूप में मुख्यमत्री राहत कोष में दस हजार रूपये का चैक आर्थिक सहायता के रूप में दिया है। उन्होने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया से भेंट कर यह चैक सौंपा है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES