Thursday, August 21, 2025
Homeउत्तराखंडवन मंत्री ने आवश्यक सेवा में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों तथा लोगों को...

वन मंत्री ने आवश्यक सेवा में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों तथा लोगों को बांटे मास्क एवं सिनेटाइज़र।

कोटद्वार 26 मार्च 2020 (हि. डिस्कवर)

प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री तथा कोटद्वार विधानसभा के विधायक डा. हरक सिंह रावत ने कोरोना वाइरस के चलते कोटद्वार विधानसभा में स्वास्थ एवं आवश्यक सेवाओं से जुडी विभिन्न मुद्दो पर ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक तथा कोरोना बिमारी से लडने हेतु क्षेत्र में आवश्यक सेवा में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों तथा लोगों को मास्क एवं सिनेटाइज़र बांटे।

देश में फैले कोरोना वाइरस के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किये गये विशेष आवाहन पर प्रदेश में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत जी द्वारा प्रदेशवासियों तथा क्षेत्रवासियों से उनके तथा उनके परिवार की सुरक्षा हेतु उनकों अपने घरों में रहने का आग्रह किया गया, जिसमें उत्तराखण्डवासियों द्वारा भरपूर सहयोग किया गया। परन्तु इलैक्टोनिक मिडिया तथा सोशलमिडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि कुछ लोग अभी भी कोरोना वाइरस जैसी महामारी को गम्भिरता से नही ले रहे है तथा अनावश्यक घरों से बाहर घुमते हुए दिखाई दे रहें है।

उन्होंने कहा कि मेरा समस्त क्षेत्रवासियों तथा प्रदेशवासियों से निवेदन है कि कृपया वह अपने घरों में रहकर इस बिमारी से लडने में अपना सहयोग प्रदान करें।

वन मंत्री द्वारा लगाये गये इस 21 दिन के लाॅकडाउन का पालन करें। कोरोना वाइरस से जीतने के लिए इस 21 दिन के लाॅकडाउन का पालन कर इस मुहिम को सफल बनाये।
स्वस्थ और सुरक्षित देश के लिए आइये हम सभी सहयोग करें एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आवाहन को सफल बनाये। घरों में रहें, सावधान रहें, सतर्क रहें।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES