Saturday, October 19, 2024
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाएं स्थगित। कुछ पदों की परीक्षाओं...

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाएं स्थगित। कुछ पदों की परीक्षाओं में हो सकता है बदलाव।

देहरादून 23 मार्च 2020 (हि. डिस्कवर)

वर्तमान में कोरोना वायरस से जुड़ी महामारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों को देखते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा एक शानदार निर्णय लिया गया जिसके अनुसार आयोग द्वारा सृजित दर्जनों पदों की परीक्षाएं या तो स्थगित कर दी गयी हैं या फिर कुछ पदों हेतु होने वाली परीक्षाओं के समय में बदलाव किए गए हैं।

आयोग के सचिव सन्तोष बडोनी द्वारा पत्र संख्या 3/72/20 व कार्यालय ज्ञापन संख्या 3171/2020 में जारी आदेशानुसार जहां पद कोड 679/724 वन दरोगा, पद कोड -135 सहायक लेखाकार (पन्त नगर विश्व विद्यालय), पद कोड-131 कनिष्क अभियंता पेयजल निगम व पद कोड 132- सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 के लिए विज्ञापित पदों में परीक्षा तिथि अप्रैल व मई माह 2020 अंकित की गई थी, कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों व जनहित को देखते हुए उनकी परीक्षा तिथि के समय में बदलाव किया जा सकता है।

इस सम्बंध में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि परीक्षा तिथि के समय बदलाव की तिथि परीक्षार्थियों को समय से पूर्व उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आयोग द्वारा ज्ञापित पशुधन प्रसार अधिकारी (अधिदर्शक/प्रदर्शक), निरीक्षक (रेशम विभाग), कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल), डाटा एंट्री ऑपरेटर कनिष्क सहायक, सह डाटा एंट्री ऑपरेटर कनिष्क सहायक हेतु सैकड़ों पद जिनकी अंतिम आवेदन तिथि 31 मार्च 2020, 2 अप्रैल 2020 व 26 अप्रैल 2020 तय की गई थी, कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रभावी किये गए प्रतिबंधों के अनुपालन में अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए व उन्हें अनावश्यक ऐसी महामारी में फार्म भरने अनावश्यक बाहर न जाना पड़े को नजर में रखते हुए आयोग द्वारा इन सभी पदों के आवेदन स्थगित कर दिए हैं। जिन्हें इस महामारी से निबटने के बाद पुनः विज्ञापित किया जा सकता है।

संतोष बडोनी ने कहा कि राष्ट्रहित व जनहित में अपना सहयोग दें साथ ही इस महामारी के प्रति ऐतिहातन सभी सतर्क रहें व स्वास्थ्य विभाग व केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाजरी को ध्यान में रखते हुए अपना व अपने परिवार व समाज का खयाल रखें।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES