Friday, October 18, 2024
Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री ने दिए चार धाम यात्रा से पूर्व कोरोना वायरस से...

मुख्यमंत्री ने दिए चार धाम यात्रा से पूर्व कोरोना वायरस से सतर्कता बरतने के आदेश!

पौड़ी/देहरादून 15 मार्च, 2020 (हि. डिस्कवर)

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत एवं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिह रावत आज अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होने सर्किट हाउस में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारियों के साथ जनपद के विकास, कार्यो की समीक्षा की तथा जिलाधिकारी को विकास कार्यो में तेजी लाने को कहा। मुख्यमंत्री ने वहां पहुंचे फरियादियों की समस्या भी सुनी। जिस पर उन्होने जिलाधिकारी को निस्तारण/कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। 

सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवालो का जवाब देते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लेकर राज्य में आपदा घोषित किया गया है। ताकि इसकी संक्रमण से बचा जा सकें। कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर अभी डेढ माह का समय है। विशेषज्ञों के सलाह पर संक्रमण से सतर्कता बरतने के लिए सभी तरह के कार्य किये जा रहे है। डीजी हेल्थ को आपातकालीन को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक उपकरण खरीदने के निर्देश दिये गये है।

उन्होंने कहा कि राज्य अभी सुरक्षित है आगे भी सुरक्षित रहेगें।  मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री व विधायक पौडी सहित अन्य गणमान्य कांडई गांव में अमित नेगी के घर पहुंचे जहां उन्होने स्व0 सुरेन्द्र सिह नेगी के आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया तथा मृत आत्मा की शान्ति तथा उनके शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।  

इस अवसर पर विधायक पौड़ी मुकेश कोली, जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता संघ मातबर सिह रावत, उपाध्यक्ष सिंचाई अतर सिह असवाल, अध्यक्ष जिला पंचायत शांति देवी, जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर,नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, अपर जिलाधिकारी डा0 एस.के. बरनवाल, ए.एस.पी. प्रदीप राय सहित जनप्रतिनिधि ग्रामीण व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES