राजभवन देहरादून 25 फरवरी, 2020
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में राष्ट्रीय स्तर में घुड़सवारी में चैम्पियन अर्शिया गोस्वामी को सम्मानित किया। राज्यपाल ने कहा कि अर्शिया की उपलब्धियों से बच्चों विशेषकर बालिकाओं की साहसिक खेलों के प्रति रूचि बढ़ेगी।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने बालिका अर्शिया को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। 10 वर्षीय बालिका अर्शिया गोस्वामी काशीपुर के आर्मी पब्लिक स्कूल हेमपुर में 5वीं कक्षा की छात्रा है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर में घुड़सवारी में विभिन्न वर्गों में पदक जीते हैं। इस अवसर पर अर्शिया के पिता कर्नल ए. के. गोस्वामी तथा माता श्रीमती राखी गोस्वामी उपस्थित थे।