Monday, December 1, 2025
Homeउत्तराखंडभारतीय सेना की पश्चिमी कमान की 16 यूनिटों के उनके सर्वोच्च व्यवसायिक...

भारतीय सेना की पश्चिमी कमान की 16 यूनिटों के उनके सर्वोच्च व्यवसायिक प्रदर्शन हेतु 32 वीरता पुरस्कारों से किया गया सम्मानित!

देहरादून: 18 फरवरी 2020 (हि. डिस्कवर)

देहरादून में क्लेमेंट टाउन में गोल्डन की डिवीजन ने असाधारण बहादुरी और उत्कृष्ट सेवा के 41 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया! रणजीत सिंह ऑडियोटोरियम में आयोजित सेना के अधिकारी और निवेशक समारोह में सैनिक इस समारोह का आयोजन किया गया! यह सैन्य सम्मान भारतीय सेना के पश्चिमी कमान में तैनात सैनिकों व सैन्य अफसरों के लिए आयोजित किया गया जो देश की पश्चिमी सीमा के साथ क्षेत्रों की रखवाली और राज्यों में तैनात है! इनमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों मे प्रमुख हैं।

इन क्षेत्रों में पश्चिमी कमान की 16 इकाइयाँ थीं, उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए भी सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में 41 पुरस्कार कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण रहे जिनके बारे में संक्षिप्त में उसकी शौर्यगाथा का विवरण प्रस्तुत किया गया!
समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह (परम विशिष्ट सेवा मैडल, अति विशिष्ट सेवा मैडल, विशिष्ट सेवा मैडल, जनरल कमांडिंग इन चीफ) पश्चिमी कमान द्वारा वीरता एवं विशिष्ट सेवा के लिए पुरस्कार प्रदान किये गए! पश्चिमी कमान की 16 यूनिटों के उनके सर्वोच्च व्यवसायिक सम्मान से सम्मानित किया गया!

32 वीरता पदक इस सम्मान समारोह का मुख्य आकर्षण रहा है जिन्हें सैन्य अफसरों व सैनिकों को प्रदान करने से पूर्व उनकी वीरता का ब्यौरा पढ़कर सुनाने के बाद प्रदान किया गया!सम्मान समारोह में इन वीरों द्वारा बिषम परिस्थियों में किये गए कार्यों की वीरगाथा से पूरा कार्यक्रम स्थल देशभक्ति की भावना से सरोबार हो उठा!
जनरल कमांडिंग इन चीफ द्वारा सभी सम्मान हासिल करने वाले सैन्य अधिकारियों व जवानों की बधाई देते हुए उनके कार्यों की खुले मन से प्रशंसा करते हुए भारतीय सेना की छवि को कायम रखने की सलाह दी!उन्होंने सभी रैंक को उनके उत्तरदायित्व व समर्पण के लिए धन्यवाद देते हुए देश के प्रति उनकी निष्ठा की प्रशंसा की साथ ही उन्होंने सम्मान समारोह में उपस्थित वीर शहीदों के परिजनों के प्रति भी कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि हम हर समय आपकी यथासम्भव सहायता के लिए मौजूद हैं! उन्होंने उम्मीद जताई कि पश्चिमी कमान के सभी रैंक भारतीय सेना के इन वीरों वीरों के आदर्श व साहस का अनुकरण करेंगे

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES