Friday, January 3, 2025
Homeउत्तराखंडराज्यपाल ने किया विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अभी तक के कार्यकाल...

राज्यपाल ने किया विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अभी तक के कार्यकाल पर आधारित प्रकाशित पुस्तक का विमोचन!

देहरादून 10 दिसम्बर 2019 (हि. डिस्कवर)

विधानसभा परिसर, देहरादून में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अभी तक के कार्यकाल पर आधारित प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया गया।इस दौरान कई मंत्रीगण एवं विधायक गण मौजूद थे। इस अवसर  विधानसभा अध्यक्ष द्वारा राज्यपाल महोदय का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। उत्तराखंड विधानसभा द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल के अध्यक्ष रहते हुए अभी तक के कार्यकाल पर आधारित पुस्तक का संपादन किया गया। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधानसभा में कराये गये क्रियाकलापों का वर्णन किया गया है।

पुस्तक के माध्यम से अग्रवाल  के जीवन परिचय सहित ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में किये गये कार्यों का  वर्णन किया गया है। पुस्तक के माध्यम से श्री अग्रवाल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया है। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने विधानसभा अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जो भी नवीन कार्य किए गए हैं वह निश्चित तौर पर आमजन तक पहुंचेंगे। राज्यपाल महोदय ने सभी माननीय सदस्यों से आह्वान किया कि वह सब भी उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों को पुस्तक के माध्यम से प्रसारित करें।

राज्यपाल महोदय ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं  सशक्त हैं जिससे उत्तराखंड का नाम देश में सबसे ऊंचा है।राज्यपाल महोदय ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं ईश्वरीय प्रदेश की राज्यपाल हूं।उन्होंने सभी माननीय सदस्यों से मिलकर आपसी सामंजस्य से प्रदेश की समस्याओं को समाधान करने की बात कही।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनके द्वारा जो भी क्रियाकलाप किए गए हैं उसमें सभी का सहयोग प्रदान हुआ है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर विधानसभा संपादक मंडल का भी धन्यवाद किया।

इस दौरान  उपस्थित सभी  मंत्रियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष  द्वारा सदन को पक्ष एवं विपक्ष को साथ लेकर शांतिपूर्वक चलाने के लिए शुभकामनाएं भी दी गई।नेता प्रतिपक्ष के द्वारा भी श्री अग्रवाल के सदन संचालन की सराहना की गई।विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि  जिस प्रकार से श्री अग्रवाल द्वारा सदन संचालन किया जाता है उन्हें उससे प्रेरणा प्राप्त होती है।             

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक प्रीतम सिंह, हरबंस कपूर, खजान दास, सुरेंद्र जीना, गणेश जोशी, देशराज कर्णवाल, बलवंत भोर्याल, मुन्ना सिंह चैहान, चंदन राम दास, मुन्नी देवी, चंद्रा पंत, दिलीप रावत, महेंद्र भट्ट, सुरेंद्र सिंह नेगी, कुंवर प्रणव चैंपियन, मुकेश कोली,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सुरेंद्र मित्तल, लक्ष्मीकांत जयसवाल, शशिकांत दीक्षित, ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से  कुसुम कंडवाल, सरोज डिमरी, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, अरविंद चैधरी, इंद्र कुमार गोदवानी सहित कई अन्य विधायक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES