पौड़ी 5 अक्टूबर 2019 (हि. डिस्कवर)
पौड़ी जिले के कल्जीखाल विकासखंड की असवालस्यूं पट्टी के सीरों गाँव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दिन एक सनसनी बारदात सामने आई है जिसमें विगत रात्रि एक पत्नी द्वारा अपने पति को पत्थर से जान से मारने का आरोप है।
मतदान के दिन की पहली रात को गांव सीरों के 40 वर्षीय तेजपाल सिंह की हत्या हो गई। मृतक का शव घर के आंगन में पड़ा मिला। रात खुलने पर आंगन में पड़े शव को देखकर गांव के लोग इकट्ठा हुए जबकि मृतक की पत्नी सुमन घर के अंदर ही है।
ग्रामीणों द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है कि सुमन ने ही अपने पति तेजपाल का कत्ल किया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों अक्सर झगड़ते रहते थे और वह अपने पति को मारती भी थी। शव के पास खून से सनी ईंट भी मिली है तथा मृतक के सिर और मुंह पर चोट के निशान हैं। ग्रामीणों ने मृतक की पत्नी को घर के अंदर ही बंद कर रखा है राजस्व पुलिस गाँव में पहुँच कर पड़ताल कर रही है। दूसरी तरफ इस घटना के बावजूद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान निरंतर चल रहा है। ग्रामीण चुनाव में बढ़चढ़ कर अपने मतदान के लिए मतदान केन्द्र तक पहुँच रहे हैं।
वही दूसरी ओर दो दिन पूर्व की एक घटना बिलखेत गांव के पास के एक गांव की भी बताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि वहां भी किसी व्यक्ति के घर में चुनाव से पूर्व की शराब पार्टी चल रही थी जिसमें अत्याधिक शराब पीने से एक व्यक्ति की वहीं मौत हो गईं। व्यक्ति के घरवालों ने 35 घण्टे तक वहां से लाश नहीं उठाई । आखिर आपसी समझौते के बाद लाश को श्मशान ले जाया गया। इस अपुष्ट ख़बर पर तहकीकात जारी है।