Friday, December 27, 2024
Homeउत्तराखंड19वीं उत्तराखण्ड राज्य सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता 2019 का समापन ! 13 जिलों...

19वीं उत्तराखण्ड राज्य सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता 2019 का समापन ! 13 जिलों के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग!

अल्मोड़ा 18 सितम्बर 2019 (हि. डिस्कवर)

जनपद अल्मोड़ा सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाये हुये है। यह बात जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया आज 19वीं उत्तराखण्ड राज्य सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता 2019 के समापन के अवसर पर विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुये स्थानीय स्टेडियम के सभागार में कही। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता 14 सितम्बर  से 18 सितम्बर तक आयोजित की गयी जिसमें प्रदेश के 13 जनपदों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने कहा कि यहा के अनेक खिलाड़ियों ने बैडमिन्टन के क्षेत्र में देश ही नही विदेशों में अपनी अलग पहचान बनायी है और अनेक स्वर्ण पदक सहित अन्य पदक प्राप्त किये है जो जनपद के लिये गौरव की बात है। उन्हेांने कहा कि इस तरह के आयोजनो में जिला प्रशासन हमेशा आगे बढ़कर सहयोग प्रदान करता है। भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को कराने में जिला प्रशासन यथा सम्भव सहयोग प्रदान करेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि बैडमिन्टन कोर्ट को और व्यवस्थित बनाने के प्रयास किये जायेंगे ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्हेांने खिलाड़ियों से पूर्ण मनयोग के साथ खेलने की सलाह दी और कहा कि उन्हें किसी प्रकार की परेशनी नही होने दी जायेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष  उत्तराखण्ड बैडमिटन एसोशिएशन डा0 अलकनन्दा अशोक ने कहा कि बैडमिटन के क्षेत्र में पूरे राज्य भर में जनपद अल्मोड़ा ने अपनी विशिष्ट पहचान बनायी हुयी है आगे भी इस परम्परा को जारी रखना होगा। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी युवक-युवतियों ने आगे आकर अपनी प्रतिभाग का परिचय दिया है जिसके परिणाम भविष्य में और अच्छे होंगे। उन्होंने कहा कि जूनियर बच्चों को सीनियर बच्चों से सीख लेनी होगी और उनके अनुभवों को अमल में लाना होगा। उन्होंने बताया कि दिनाॅंक 19 सितम्बर से 22 सितम्बर तक ईस्ट जोन चैम्पियनशिप प्रारम्भ हो रही है जिसमें 06 राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

इस अवसर पर पुरूष एकल वर्ग में ध्रुव रावत विजेता, भावेश पाण्डेे उपविजेता, पुरूष डबल वर्ग में ध्रुव रावत व हिमांशु तिवारी विजेता, मोहित तिवारी व रोहित रतुडी उपविजेता, महिला एकल वर्ग में यूनिता बिष्ट विजेता, आदिति भट्ट उपविजेता, महिला डबल में कूहु गर्ग व आदिति भट््ट विजेता, राजेश्वरी गर्ग व दिव्यांशी शर्मा उपविजेता, ओपन मिक्सड डबल में धु्रव रावत व कूहु गर्ग विजेता, मोहित तिवारी व राजेश्वरी गर्ग उपविजेता एवं बेस्ट खिलाडी पुरूष धु्रव रावत, बेस्ट खिलाडी महिला कूहु गर्ग को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0एस0 मीणा ने कहा कि बैडमिटन के क्षेत्र में खिलाड़ी आगे बढ सकें इसके लिये जिलाधिकारी द्वारा अथक प्रयास किये जा रहे है। हम सब को टीम भावना से कार्य कर इस तरह के आयोजनो में आगे आना होगा। सेवानिवृृत्त पुलिस अधिकारी पीएस सांगा ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि उन्हें अन्य खिलाड़ियों की अपेक्षा कुछ हटकर अपनी प्रतिभाग का प्रर्दशन करना होगा ताकि विश्व पटल पर उनकी अलग पहचान बन सके। इस अवसर पर वनाधिकारी के0एस0 रावत, जिला कीड़ा अधिकारी सी0एल0 वर्मा, राज्य बैडमिटन संघ के उपाध्यक्ष बी0एस0 मनकोटी, सचिव राम अवतार, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, राम अवतार, प्रशान्त जोशी, राकेश जयसवाल, गोकुल मेहता, लियाकत अली,मयंक कूपर, अनिल नैनवाल, जगमोहन फल्र्याल, सुरेश कर्नाटक, संजय नजजोन, सन्तोष बिष्ट सहित खेल पे्रमी व अन्य लोग उपस्थित थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES